scorecardresearch

Samsung Galaxy Unpacked August Event 2020: ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, कहां और कब देख सकते हैं इवेंट

Samsung Galaxy Unpacked Event 2020: सैमसंग (Samsung) आज अपना Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने जा रही है.

Samsung Galaxy Unpacked Event 2020: सैमसंग (Samsung) आज अपना Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने जा रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Samsung Galaxy Unpacked Event Galaxy Note 20 Galaxy Note 20 Ultra Galaxy Tab S7 Galaxy Z Fold 2 Galaxy Buds to launch today know timings and how to watch livestream

सैमसंग (Samsung) आज अपना Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने जा रही है.

Samsung Galaxy Unpacked Event Galaxy Note 20 Galaxy Note 20 Ultra Galaxy Tab S7 Galaxy Z Fold 2 Galaxy Buds to launch today know timings and how to watch livestream सैमसंग (Samsung) आज अपना Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने जा रही है.

Samsung Galaxy Unpacked Event 2020, Samsung Galaxy Note 20 Series Launch: सैमसंग (Samsung) आज अपना Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने जा रही है. यह कार्यक्रम दक्षिण कोरिया के सियोल में होगा. इसमें कंपनी द्वारा कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इनमें Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra, Galaxy Tab S7, Galaxy Z Fold 2, Galaxy Buds Live और Galaxy Watch 3 शामिल हैं. यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा और सैमसंग की वेबसाइट पर इसे देखा जा सकेगा.

लाइवस्ट्रीम की जानकारी

Advertisment

Galaxy Unpacked 2020 आज शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा. इस इवेंट को सैमसंग ग्लोबल न्यूजरूम, सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग ग्लोबल के फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

Samsung Galaxy Note 20

सैमसंग इस इवेंट के दौरान Galaxy Note 20 को लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें दो नए फोन होंगे जिसमें Galaxy Note 20 Ultra और Galaxy Note 20 शामिल हैं. स्टैंडर्ड मॉडल में 6.7 इंच की स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी. जबकि Galaxy Note 20 Ultra में 6.9 इंच की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद होगी. Galaxy Note 20 फोन्स में S Pen होल्डर होगा. कैमरा की बात करें, तो Galaxy S20 Ultra में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा. Galaxy Note 20 की कीमत 999 डॉलर और Galaxy Note 20 Ultra की कीमत 1299 डॉलर होने की उम्मीद है.

WhatsApp का नया फीचर, मैसेज को कर सकेंगे वेब सर्च; फेक न्यूज पर लगेगी लगाम

Samsung Galaxy Z Fold 2

Galaxy Z Fold 2 की बात करें, तो कइस नए फोल्डेबल फोन में 8 इंच की स्क्रीन होगी. यह स्मार्टफोन वाटर रसिस्टेंट होगा और इसमें फ्लेक्सिबल ग्लास स्क्रीन भी हो सकती है. फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर बोने की उम्मीद है. फोन में 256GB या 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा जा सकता है. इसकी कीमत OG Galaxy Fold से ज्यादा रहेगी.

Samsung Galaxy Watch 3

सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी वॉच लेकर आ रही है, जिसे Galaxy Watch 3 कहा जाएगा. यह दो अलग साइज में आ सकती है. इसमें ज्यादा बेहतर प्रोसेसर, IP68 वाटर रसिस्टेंस, हर्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और ECG रीडर रह सकता है.

Samsung Galaxy Samsung