/financial-express-hindi/media/post_banners/SOMjPNF6WXLRM0Mq43qX.jpg)
कंपनी ने Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन्स की भारतीय बाजार में कीमतों का एलान किया है.
Samsung Galaxy Z Fold 3, Z Flip 3 India Price: सैमसंग ने पिछले हफ्ते अपने फोल्डेबल डिवाइस की नई रेंज Z सीरीज को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन्स की भारतीय बाजार में कीमतों का एलान किया है. दोनों नए फोल्डेबल फोन्स को वाटर रसिस्टेंस के लिए IPX8 सर्टिफिकेशन मिला है. दोनों में कॉर्निंग ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है. Galaxy Z Fold 3 में S पेन सपोर्ट भी मिलता है, जो कंपनी के फोल्डेबल फोन्स में पहली बार है.
Samsung Galaxy Z Fold 3
Galaxy Z Fold 3 भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिनमें 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 12GB रैम, 512GB स्टोरेज शामिल हैं. 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है. जबकि 12GB/512GB को 1,57,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Galaxy Z Fold 3 में 12GB की रैम और 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन्स हैं. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस फोन में 4,400mAh की डुअल-सेल बैटरी मौजूद है, जो दोनों वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बैटरी में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है.
Samsung Galaxy Z Fold 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 12 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
2021 में अब तक देश में लॉन्च हुए बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, जानिए क्या हैं इनकी खूबियां और कीमतें
Samsung Galaxy Z Flip 3
Samsung Galaxy Z Flip 3 भी भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इनमें 8GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम, 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है. 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है और 8GB/256GB वेरिएंट को 88,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy Z Flip में 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. स्मार्टफोन में 3,300mAh की डुअल सेल बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
कैमरा की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us