FE Hindi Desk
एडिट
New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/GXMiegKax1Cj3SSYfmhf.jpg)
सैमसंग ने अपने नए फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. (इनपुट-पीटीआई)
Samsung Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4 Launch: सैमसंग ने अपने नए फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन को Fold 3 और Flip 3 के सक्सेसर के रूप में पेश किया है. Galaxy Z Fold 4 में लगभग टैबलेट के आकार का डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Galaxy Z Flip 4 में भी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 की कीमत 999 अमेरिकी डॉलर से शुरू है. वहीं, गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 की कीमत 1,799 अमेरिकी डॉलर है. आइए जानते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन में क्या खास है.
Audi Q3 की बुकिंग शुरू, टोकन अमाउंट 2 लाख रुपये, आखिर क्या है इसमें खास
Samsung Galaxy Z Fold 4: क्या है खास
Advertisment
- सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 अंदर की तरफ 7.6-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले पैनल के साथ आता है. यह मेन फोल्डिंग स्क्रीन है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है और काम के आधार पर डायनेमिक रूप से 1Hz से 120Hz तक स्विच कर सकता है.
- यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है और इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं. तीनों वेरिएंट में 12GB रैम है लेकिन आप 256GB, 512GB या 1TB इंटरनल स्टोरेज में से किसी एक को चुन सकते हैं.
- कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जो आउटर डिस्प्ले के लिए फ्रंट कैमरा और अंदर के, बड़े डिस्प्ले के लिए एक और फ्रंट कैमरा के साथ कंबाइंड है.
- पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP का मेन सेंसर, 123-डिग्री फील्ड के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और OIS के साथ तीसरा 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. आउटर फ्रंट कैमरे में (फोन बंद होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं) एक 10MP सेंसर है, जबकि अंदर के फ्रंट कैमरा (फोन खोलने पर इस्तेमाल कर सकते हैं) एक 4MP अंडर-डिस्प्ले सेंसर है.
- गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 में 4,400mAh की बैटरी दी गई है और यह 25W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. अन्य फीचर्स में IPX8 सर्टिफिकेशन, एंड्रॉयड 12L-बेस्ड One UI 4.1.1, एक साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फ़िंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ 5.2 और WiFi 6E सपोर्ट शामिल हैं. फोन का वजन भी 263 ग्राम है.
Samsung Galaxy Z Flip 4: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- Galaxy Z फ्लिप 4 में 6.7-इंच की FHD+ डायनेमिक AMOLED 2X आउटर स्क्रीन 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट (1-120Hz) के साथ आती है. यह मेन स्क्रीन है जो आंतरिक रूप से फोल्ड होती है. फोन में एक छोटा सेकेंडरी 1.9-इंच सुपर AMOLED 260×512 पिक्सल आउटर डिस्प्ले भी है, जब इसे इसके क्लैमशेल फॉर्म फैक्टर में फोल्ड किया जाता है.
- फ्लिप 4 भी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है और 8GB रैम व तीन स्टोरेज वेरिएंट - 128GB, 256GB और 512GB दिए गए हैं. 25W वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 3,700mAh की बैटरी दी गई है. फोन का वजन 187 ग्राम है.
- इस फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS के साथ 12MP का मेन कैमरा और 123-डिग्री फील्ड के साथ दूसरा 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा भी है.
- अन्य स्पेसिफिकेशन में IPX8 सर्टिफिकेशन, Android 12L-बेस्ड One UI 4.1.1, एक साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फ़िंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ 5.2 व WiFi 802.11 a/b/g/n/ac/ax सपोर्ट शामिल है.