scorecardresearch

Samsung ने भारत में लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन्स, 8,999 रु शुरुआती कीमत; जानें फीचर्स

सैमसंग (Samsung) ने मंगलवार को भारत में दो किफायती स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है- Galaxy M01 और Galaxy M11.

सैमसंग (Samsung) ने मंगलवार को भारत में दो किफायती स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है- Galaxy M01 और Galaxy M11.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
samsung launched two budget smartphones in india with starting price of 8999 rupees Galaxy M01 and Galaxy M11 know price camera features and specifications

सैमसंग (Samsung) ने मंगलवार को भारत में दो किफायती स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है- Galaxy M01 और Galaxy M11.

samsung launched two budget smartphones in india with starting price of 8999 rupees Galaxy M01 and Galaxy M11 know price camera features and specifications सैमसंग (Samsung) ने मंगलवार को भारत में दो किफायती स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है- Galaxy M01 और Galaxy M11.

सैमसंग (Samsung) ने मंगलवार को भारत में दो किफायती स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है- Galaxy M01 और Galaxy M11. सैमसंग गैलेक्सी M11 में होल पंच डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, वहीं गैलेक्सी M01 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. गैलेक्सी M11 को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में UAE में उतारा गया था. हालांकि, सैमसंग ने पहली बार गैलेक्सी M01 का एलान किया है.

कीमत

Advertisment

सैमसंग गैलेक्सी M11 की कीमत 10,999 रुपये इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जिसको 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी M01 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 8,999 रुपये है. इस दोनों फोन की बिक्री आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर और दूसरे बड़े ई-रिटेलर्स के जरिए होगी. दोनों फोन्स की सेल ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी की जा सकेगी.

Samsung Galaxy M11- स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M11 डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसके अलावा फोन में 6.4 इंच का एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) का इनफिनिटी O डिस्प्ले पैनल 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 450 SoC प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 3GB और 4GB का रैम ऑप्शन के साथ 32GB और 64GB का स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है. फोन के बैक में फिंगप्रिंट सेंसर भी है.

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy M11- कैमरा

Samsung Galaxy M11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

OPPO India देगी इनोवेटिव स्टार्टअप्स को मौके, तेलंगाना सरकार के T-Hub के साथ की साझेदारी

Samsung Galaxy M01- स्पेसिफिकेशन्स

यह भी डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें 5.71 इंच का एचडी प्लस TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले पैनल 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 439 SoC प्रोसेसर है. फोन में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी, और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा सकता है.

फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है. इसके साथ हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती.

Samsung Galaxy M01- कैमरा

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ मौजूद है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.4 लेंस के साथ दिया गया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Samsung Galaxy Samsung