/financial-express-hindi/media/post_banners/iHigF6pXFgona8Fjosdv.jpg)
इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है और पिछले कई वर्षों में इस साल 2022 में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है. ऐसे में कई लोग नया एसी या फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं या पुराने की बजाय नया खरीदना चाहते हैं.
Top AC and Refrigerator: इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है और पिछले कई वर्षों में इस साल 2022 में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है. ऐसे में कई लोग नया एसी या फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं या पुराने को बदलकर नया खरीदना चाहते हैं. हालांकि बाजार में एसी और फ्रिज के इतने मॉडल मौजूद हैं कि कई बार सही प्रोडक्ट चुनने में बड़ी उलझन होती है. यहां आपको एसी और फ्रिज के कुछ लोकप्रिय मॉडल्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि आप अपनी जरूरत के मुताबिक सही प्रोडक्ट का चुनाव करके गर्मी का मुकाबला कर सकें.
LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
5-स्टार वाले एलजी के डेढ़ टन के इन्वर्टर स्प्लिट एसी में डुएल इन्वर्टर कंप्रेशर और स्पीड डुएल रोटरी मोटर है. इसका मतलब है कि इसकी रोटेशनल फ्रीक्वेंसी की रेंज अधिक है, जिससे बिजली बचाने में मदद मिलती है और कन्वेशनल कंप्रेसर्स की तुलना में ज्यादा तेजी से कूलिंग होती है. इससे एसी कमरे को तेजी से ठंडा करता है. यह एसी 6 स्टेप एनर्जी कंट्रोल ऑप्शंस के साथ भी उपलब्ध है, जिससे कमरे को जरूरत के मुताबिक ठंडा किया जा सकता है. इसके अलावा इसमे एंटी-वायरस प्रोटेक्शन, धूल व धुएं से प्रोटेक्शन और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव को बेहतर तरीके से हैंडल करने जैसे फीचर्स भी हैं. इस एसी की कीमत करीब 44,499 रुपये है.
LIC IPO Anchor Investors: कौन होते हैं एंकर निवेशक? स्टॉक प्राइस पर कैसे डालते हैं असर
Whirlpool 1.5 Ton 3 Star, Inverter Split AC
यह एसी 0.9 टन, 1.1 टन, 1.3 टन और 1.5 टन तक की क्षमता में उपलब्ध है यानी इसे घर के किसी भी कमरे में फिट किया जा सकता है. इसमें एडवांस्ड इंवर्टर टेक्नोलॉजी है जिससे कंपनी के दावे के मुताबिक कम बिजली खपत में भी यह कमरे को ठंडा कर सकता है. यह 52 डिग्री की गर्मी में भी कमरे को ठंडा कर सकता है और अगर बिजली आते-जाते रहने की समस्या है तो इस एसी में ऑटो रीस्टार्ट ऑपरेशन फंक्शन है जो लाइट आने पर उसी कंडीशन में शुरू होगा, जैसी पहले था. इसकी कीमत करीब 32,990 रुपये है.
Daikin 0.8 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC
डायकिन का यह एसी पॉवर चिल ऑपरेशन के जरिए कमरा जल्द ठंडा करता है और इसमें पूरा कमरा एक बराबर ही ठंडा होता है. 0.8 टन की क्षमता वाला यह एसी 100 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए पर्याप्त है और इसकी कूलिंग क्षमता तेज गर्मी में भी अच्छा काम करती है. इसकी कीमत करीब 26,999 रुपये है.
Samsung 192 L 4 Star Inverter Direct Cool Single Door Refrigerator
सैमसंग का यह फ्रिज न सिर्फ आपके बेवरेज को ठंडा रख सकता है और खाने को सुरक्षित स्टोर कर सकता है, बल्कि दही को भी ताजा और सुरक्षित रख सकता है. इसके अलावा इसमें एंटी-बैक्टेरियल गैस्केट, सोलर एनर्जी सपोर्ट और डिजिटल इंवर्टर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी हैं. इसे करीब 19,906 रुपये में घर ला सकते हैं.
LG 190 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator
इस फ्रिज में स्मार्ट इंवर्टर टेक्नोलॉजी है जिसके चलते इसके चलाने पर शोर नहीं होता है. इसके अलावा इसे फाइव स्टार की एनर्जी रेटिंग मिली हुई. इसमें एक ड्रॉअर के साथ एक बेस स्टैंड है जिससे आपको अतिरिक्त जगह मिल जाती है जिसमें आलू और प्याज जैसी ऐसी चीजें रख सकते हैं जिसे फ्रिज में नहीं रखना होता. इसे करीब 16,990 रुपये में घर ला सकते हैं.
GST Slab Rate: कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी वसूलने की तैयारी, सभी राज्य इस प्रस्ताव पर एकमत
Godrej 236 L 2 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator
अगर आपको ऐसा फ्रिज चाहिए जिसमें अधिक चीजें स्टोर करनी हो तो गोदरेज के इस रेफ्रिजेरेटर को ले सकते हैं. इस फ्रिज में जंबो वेजिटेबल ट्रे है जिसमें अपनी दैनिक जरूरतों के मुताबिक सब्जियों को स्टोर कर सकते हैं. इसमें फ्रिज के पूरे एरिया में एक बराबर कूलिंग रहती है. इस फ्रिज के सभी शेल्फ सख्त ग्लास के बने हैं जो 150 किग्रा का वजन सह सकता है. इसकी चिल ट्रे भी एक लीटर वाली पांच बोतलें रख सकता है. इस फ्रिज की कीमत करीब 20,290 रुपये है.
(इनपुट: इंडियन एक्सप्रेस)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us