scorecardresearch

Samsung ने पेश की Buy Now Pay Later सर्विस, फ्लैगशिप और प्रीमियम फोल्डेबल फोन खरीदना हुआ आसान

Samsung के Buy Now Pay Later सर्विस का फायदा महंगे, फ्लैगशिप और प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने वाल कस्टमर्स को मिलेगा.

Samsung के Buy Now Pay Later सर्विस का फायदा महंगे, फ्लैगशिप और प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने वाल कस्टमर्स को मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Samsung to offer ‘buy now, pay later’ service

अगर आप सैमसंग (Samsung) का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

Samsung to Offer ‘Buy Now, Pay Later’ Service: अगर आप सैमसंग (Samsung) का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Samsung ने भारत में कस्टमर्स के लिए बाई नाऊ पे लेटर (BNPL) सुविधा की शुरुआत की है. इस सुविधा का फायदा सैमसंग के महंगे, फ्लैगशिप और प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने वाल कस्टमर्स को मिलेगा. इस सुविधा की मदद से अब आप Samsung के महंगे फोन को आसान इंस्टॉलमेंट में खरीद सकते हैं.

इन स्मार्टफोन पर मिलेगी BNPL सुविधा

बाई नाऊ पे लेटर सुविधा का फायदा आप Samsung के फ्लैगशिप फोन जैसे Galaxy S22 सीरीज और फोल्ड 3 और फ्लिप 3 जैसे फोल्डेबल फोन को खरीदने पर उठा सकते हैं. बता दें कि कुछ दिनों बाद यानी 10 अगस्त को Samsung का Galaxy Unpacked 2022 इवेंट होगा, जिसमें फोल्डिंग फोन जैसे फोल्ड 4 और फ्लिप 4 पेश किए जाएंगे.

Advertisment

GATE 2023: IIT कानपुर ने जारी किया शेड्यूल, 30 अगस्त से कर सकेंगे अप्लाई, देखें सभी जरूरी डेट्स

इन कस्टमर्स को होगा फायदा

सैमसंग का कहना है कि वह पहली बार फ़्लैगशिप और फोल्डेबल फोन पर यह सुविधा पेश कर रहा है. इसकी मदद से कस्टमर्स महंगे स्मार्टफोन को आसानी से खरीद पाएंगे. यह सर्विस केवल 1.5 लाख रुपये की मिनिमम क्रेडिट लिमिट वाले ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए उपलब्ध होगी. बाई नाऊ पे लेटर सर्विस के तहत कस्टमर्स 18 समान मासिक किस्तों में कुल राशि का 60 फीसदी भुगतान कर सकते हैं. सैमसंग का कहना है कि शेष 40 प्रतिशत राशि का भुगतान 19वीं किस्त में बुलेट पेमेंट के रूप में किया जा सकता है.

क्या है स्मार्टफोन्स की कीमत

Samsung Galaxy S22 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत वर्तमान में 1,09,999 रुपये है. फोन के 12GB/512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये और 12GB/1TB मॉडल की कीमत 1,34,999 रुपये है. Galaxy S22 के 8GB/128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को आप 76,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Fold 3 के 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये और 12GB/512GB वैरिएंट की कीमत 1,47,999 रुपये है. वहीं, Flip 3 का 8GB / 128GB वैरिएंट 84,999 रुपये में बिकता है जबकि 8GB / 256GB वाला वैरिएंट 89,999 रुपये में उपलब्ध है.

2022 KTM RC 390 बाइक के बढ़े दाम, खरीदने से पहले देख लें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

Galaxy Unpacked 2022: 10 अगस्त को होगा आयोजित

Samsung का Galaxy Unpacked 2022 इवेंट 10 अगस्त को होने जा रहा है. इस इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन के फोल्डिंग डिवाइस जैसे ​​फोल्ड 4 और फ्लिप 4 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस इवेंट में Galaxy Watch 5 सीरीज से भी पर्दा उठाए जाने की संभावना है.

Smartphones Samsung