/financial-express-hindi/media/post_banners/rDa1Fm6SYk0v7SoxdKRy.jpg)
अपडेट्स के मामले में Apple किंग है लेकिन सैमसंग इस मामले में तेजी से आगे बढ़ी रही है. (Image- Reuters(
दिग्गज मोबाइल कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट में नोट-इंस्पायर्ड गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा से लेकर 14.6 इंच का गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा पेश किया. हालांकि इस इवेंट की सबसे खास बात ये रही है कि इसने पांच साल तक कुछ मॉडल्स को सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने का एलान किया है. इसमें चार साल तक एंड्रॉयड ओएस में बड़े अपडेट्स भी शामिल है. सैमसंग ने यह ऑफर 12 डिवाइसेज के लिए पेश किया है. सैमसंग के सभी नए गैलेक्सी एस22 सीरीज के सभी मॉडल्स के लिए यह ऑफर उपलब्ध है, इसके अलावा अन्य डिवाइसेज के लिए भी इसे उपलब्ध कराया जा रहा है.
यूजर्स को गैलेक्सी एस22 सीरीज के सभी मॉडल्स में एंड्रॉयड ओएस के चार जेनेरेशंस तक अपग्रेड मिलेगा. हाल ही में लॉन्च हुई गैलेक्सी एस21 एफई के लिए भी यह ऑफर उपलब्ध है लेकिन हार्डवेयर लिमिटेशंस के चलते गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के लिए यह ऑफर नहीं उपलब्ध है. नीचे उन सभी सैमसंग डिवाइसेज की पूरी सूची दी जा रही है जिसमें 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेगा.
सैमसंग डिवाइसेज की पूरी सूची
- सैमसंग गैलेक्सी 22 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी एस22+, सैमसंग गैलेक्सी एस22
- सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8+, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8
- सैमसंग गैलेक्सी 21 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी एस21+, सैमसंग गैलेक्सी एस21, सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई
- सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3
अपडेट्स के मामले में Apple है किंग
पिछले कुछ वर्षों से सैमसंग सॉफ्टवेयर के मामले में अन्य कंपनियों के मामले में काफी आगे रही और इसने अधिकतर डिवाइसेज के लिए दर्जन भर अपडेट्स और फिक्सेज लाए. एस22 सीरीज फोन और टैब एस8 सीरीज टैबलेट्स में एंड्रॉयड 12 पर आधारित लेटेस्ट वन यूआई 4.1 होगा तो एस21 सीरीज व कंपनी के थर्ड जेनेरशन फोल्ड व फ्लिप में पहले से ही एंड्रॉयड 12 है. सैमसंग के अलावा एंड्रॉयड सिस्टम में सिर्फ गूगल ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर) ने इतना एक्सटेंडेड सपोर्ट ऑफर किया है. हालांकि गूगल ने कुछ अपडेट्स पिक्सल 6 सीरीज के लिए पेश किए हैं और उसमें भी ओएस में बड़े अपडेट्स सिर्फ तीन साल के लिए हैं. अपडेट्स के मामले में Apple किंग है और इसका 2015 का मॉडल आईफोन 6एस भी लेटेस्ट आईओएस 15 को सपोर्ट करता है.