/financial-express-hindi/media/post_banners/Er8of1nXqZOS6vnAHgRb.jpg)
Realme Narzo 60 5G series launched:Realme Narzo 60 Pro में 61-डिग्री "आर्चड" डिस्प्ले भी देखने को मिलता है.
Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5: सैमसंग ने भारत में अपने "नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल डिवाइस", यानी, गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है. फोल्डेबल डिवाइस 26 जुलाई को सियोल में सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. अगर आप इस फोन को सबसे पहले खरीदना चाहते हैं तो आपको आज यानी 7 जुलाई से सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पर एक यूनिट को प्री-रिजर्व कर सकते हैं. प्री-रिजर्वेशन सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और देश भर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा.
Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5: सैमसंग का क्या है कहना?
मीडिया को भेजी गई एक प्रेस रिलीज में, सैमसंग ने कहा कि यूजर्स 2,000 रुपये की टोकन अमाउंट का भुगतान करके अपनी नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल डिवाइस को प्री-रिजर्व कर सकते हैं. इन ग्राहक को इक्विपमेंट्स की खरीद पर 5,000 रुपये तक का कैश बेनिफिट्स भी मिल सकता है. हालांकि ये फोन कब पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5: देखने को मिलेंगे ये फीचर्स
पिछले कुछ सालों में, सैमसंग अपने फोल्ड और फ्लिप जैसे प्रमुख इक्विपमेंट्स को वैश्विक बाजारों के साथ-साथ भारत में भी ला रहा है. यह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाता है. इस साल के फोल्ड और फ्लिप डिवाइस वैश्विक स्तर पर 26 जुलाई को लॉन्च होने वाले हैं. वैश्विक लेवल लॉन्च होने के साथ ही भारत में इसकी उपलब्धता हो सकती है. इस साल अफवाह है कि सैमसंग फोल्ड और फ्लिप में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव पेश करेगा. गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में एक गैपलेस हिंज डिजाइन और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में आउटगोइंग मॉडल का एक बड़ा कवर डिस्प्ले मिलेगा. लीक के अनुसार, सैमसंग द्वारा अन्य डिवाइसों का एक ग्रुप लॉन्च करने की भी उम्मीद है, जिसमें टैबलेट और स्मार्टवॉच शामिल हैं.