scorecardresearch

Meta India की नई चीफ होंगी संध्या देवनाथन, 1 जनवरी 2023 को संभालेंगी पदभार

देवनाथन ने APAC के लिए कंपनी के गेमिंग वर्टिकल को लीड किया है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े मेटा वर्टिकल में से एक है.

देवनाथन ने APAC के लिए कंपनी के गेमिंग वर्टिकल को लीड किया है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े मेटा वर्टिकल में से एक है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Sandhya Devanathan, leads, Meta's gaming vertical, APAC region, vice president, India, business, January 1, 2023, Head,

संध्या देवनाथन मेटा के सिंगापुर और वियतनाम बिजनेसेज और दक्षिण पूर्व एशिया में कंपनी की ई-कॉमर्स इनिशिएटिव के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं. (फोटोः मेटा)

New Head and Vice President of Meta India: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने इंडिया में अपने कारोबार के लिए नए प्रेसिडेंट के नाम का एलान कर दिया है. कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक संध्या देवनाथन मेटा इंडिया की नई प्रेसिडेंट होंगी. मेटा ने अजीत मोहन के जाने के बाद संध्या देवनाथन को अपने इंडिया बिजनेस की प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट बनाया है. देवनाथन 1 जनवरी 2023 को अपना पदभार संभालेंगी. देवनाथन कंपनी के APAC रीजन के वाइस प्रेसिडेंट डैन नेरी को रिपोर्ट करेंगी. संध्या देवनाथन मेटा के सिंगापुर और वियतनाम बिजनेसेज और दक्षिण पूर्व एशिया में कंपनी की ई-कॉमर्स इनिशिएटिव के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं. देवनाथन जल्द ही मेटा इंडिया की कमान संभालने के लिए जल्द ही भारत वापस आने वाली हैं.

म्यूचुअल फंड में निवेश सीनियर सिटिजन्स के लिए कितना सही, कैसे बनाएं रिस्क और रिटर्न में बेहतर तालमेल?

2016 में मेटा में शामिल हुई थी देवनाथन

Advertisment

संध्या देवनाथन ने 2020 में APAC रीजन में गेमिंग सेक्टर को लीड कर चुकी हैं. देवनाथन Women@APAC के लिए एक एग्जीक्यूटिव स्पॉन्सर भी हैं, और गेमिंग इंडस्ट्री Play Forward की ग्लोबल लीड के तौर पर काम संभाल रही हैं. इसके साथ ही वह पेपर फाइनेंशियल सर्विसेज के वैश्विक बोर्ड में भी हैं. संध्या देवनाथन ऐसे समय में कंपनी की कमान संभाल रही हैं, जब मंदी और वैश्विक चुनौतियों की वजह से कंपनी ने अपने कर्मचारियों में से 13 फीसदी यानी करीब 11,000 को जॉब से निकाल दिया है.

20% तक गिरे शेयर

मेटा कंपनी के शेयर 20% तक नीचे गिर गए हैं और कंपनी को बाजार मूल्य में लगभग 67 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से तिमाही में कंपनी के मुनाफे में चौथी बार गिरावट दर्ज की गई. कंपनी इस समय सुस्त वैश्विक इकोनॉमिक ग्रोथ, टिकटॉक से मिल रहे कॉम्पिटिशन, एप्पल से प्राइवेसी चेंजेस जैसे कई मुद्दों पर चुनौतियों का सामना कर रही है. साथ ही मेटावर्स पर किया जा रहा भारी भरकम खर्च भी कंपनी के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. 

एलन मस्क को Twitter के लिए नए अधिकारी की तलाश, कंपनी में अपना समय कम करना चाहते हैं टेस्ला चीफ

कई बड़े पद हुए हैं खाली

वहीं अजीत मोहन मेटा को छोड़कर Snap कंपनी में बतौर एशिया प्रशांत कारोबार के हेड के तौर पर शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही भारत में व्हाट्सएप को लीड करने वाले अभिजीत बोस और कंपनी के लिए पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर रही राजी अग्रवाल ने भी मेटा को छोड़ दिया है.

Metal Stocks Meta Platforms Meta Facebook