scorecardresearch

COVID19: गुजरात में वैज्ञानिकों ने बनाया अनूठा मास्क, वायरस को कर सकता है नष्ट

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए भारतीय वैज्ञानिक दिन-रात ऐसे उपाय खोजने में जुटे हैं, जिनसे इस चुनौती से निपटने में मदद मिल सके.

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए भारतीय वैज्ञानिक दिन-रात ऐसे उपाय खोजने में जुटे हैं, जिनसे इस चुनौती से निपटने में मदद मिल सके.

author-image
FE Online
New Update
COVID19: गुजरात में वैज्ञानिकों ने बनाया अनूठा मास्क, वायरस को कर सकता है नष्ट

Scientists of CSMCRI in Bhavnagar, Gujarat developed a special mask that can destroy COVID19 virus Representational Image

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए भारतीय वैज्ञानिक दिन-रात ऐसे उपाय खोजने में जुटे हैं, जिनसे इस चुनौती से निपटने में मदद मिल सके. इसी दिशा में कार्य करते हुए गुजरात के भावनगर में स्थित केंद्रीय नमक व समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (CSMCRI) के वैज्ञानिकों ने एक अनूठा फेस-मास्क विकसित किया है, जिसके संपर्क में आने पर वायरस नष्ट हो सकते हैं.

सीएसएमसीआरआई के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस मास्क की बाहरी छिद्रयुक्त झिल्ली को संशोधित पॉलीसल्फोन मैटेरियल से बनाया गया है, जिसकी मोटाई 150 माइक्रोमीटर है. यह मैटेरियल 60 नैनोमीटर या उससे अधिक व्यास के किसी भी वायरस को नष्ट कर सकता है. कोरोना वायरस का व्यास 80-120 नैनोमीटर के बीच है.

Advertisment

50 रु से भी कम है कीमत

अगर इस मास्क को चिकित्सीय मान्यता मिल जाती है, तो कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहे आम लोगों के साथ-साथ चिकित्सा सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों एवं डॉक्टरों को बीमारी के खतरे से बचाने में मदद मिल सकती है. इस मास्क की एक खासियत यह भी है कि इसे धोकर दोबारा उपयोग किया जा सकता है. दूसरे महंगे मास्कों की तुलना में यह काफी सस्ता है और इसकी लागत 50 रुपये से भी कम आती है.

अब 15 मई तक रिन्यू करा सकेंगे स्वास्थ्य व मोटर बीमा, लॉकडाउन बढ़ने से वित्त मंत्रालय ने आगे बढ़ाई तारीख

N-95 मास्क से भी बेहतर!

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) से संबद्ध CSMCRI के मेम्ब्रेन साइंस ऐंड सेप्रेशन टेक्नोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ वी.के. शाही के मुताबिक, “इस तरह का मास्क विकसित करने का विचार अपने आप में काफी नया है. इसकी बाहरी परत वायरस, फंगल एवं बैक्टीरिया प्रतिरोधी है. इसका अर्थ है कि इसकी बाहरी परत के संपर्क में आने पर कोई भी रोगजनक सूक्ष्मजीव नष्ट हो सकता है. इस तरह देखें तो यह N-95 मास्क से भी बेहतर साबित हो सकता है.”

कुछ दिनों में मिल सकती है मंजूरी

डॉ शाही ने बताया कि इस मास्क को बनाने में 25 से 45 रुपये तक लागत आती है, जो दूसरे मास्कों की तुलना में काफी कम है. संस्थान ने इस मास्क के पांच संस्करण विकसित किए हैं, जिसमें अलग-अलग तरह की झिल्लियों का उपयोग किया गया है. इस मास्क को विकसित करने में करीब एक सप्ताह का समय लगा है और आगामी कुछ दिनों में इसके उपयोग को वैधानिक मंजूरी मिल सकती है.