/financial-express-hindi/media/media_files/5mSvIXnsstw12AuLKDJW.jpg)
Smartphone overheating: इन तरीको को अपनाकर आप मौजूदा हीट के प्रभाव से अपने फोन को बचा सकते हैं. जिससे बेहतर परफॉर्मेंस के साथ फोन की लॉन्गविटी इस सीजन में बनी रहेगी. (Image: IE)
Tips to eep your phone cool this scorching summer : भारत में इस वक्त पड़ रही भीषण गर्मी अब तक के सबसे उच्च स्तर पर है. देश के कई हिस्सों में पारा अपने रिकार्ड हाई पर पहुंच गया है. झुलसाने वाली गर्मी का असर सिर्फ आप पर ही नहीं, बल्कि आपके स्मार्टफोन पर भी हो रहा है. लंबे समय तक गर्मी के संपर्क में रहने से आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है, जिसका बुरा असर परफॉर्मेंस पर देखने को मिल सकता है. इस वजह से यह धीमा या काम के दौरान अटक सकता है. तपती गर्मी के इस सीजन में अगर आपका स्मार्टफोन बहुत गर्म हो रहा है, तो इसे ठंडा रखने के लिए यहां कुछ तरीके बताए गए हैं. इन तरीको को अपनाकर आप मौजूदा हीट के प्रभाव से अपने फोन को बचा सकते हैं.
धूप में फोन का इस्तेमाल करने से बचें
सीधे धूप के संपर्क में रहने के दौरान कुछ मामलों में फोन का इस्तेमाल अनिवार्य हो सकता है, लेकिन सामान्य स्थिति होने पर सीधे धूप में लंबे समय तक अपने फोन का इस्तेमाल करने से बचने की कोशिश करें, क्योंकि धूप के सीधे संपर्क में लंबे समय तक बने रहने से आपका फोन जल्दी गर्म हो सकता है. अगर आपको धूप में रहने के दौरान फोन का इस्तेमाल जरूरी है, तो उसकी ब्राइटनेस को थोड़ा कम कर दें या फोन के स्क्रीन पर सीधे धूप की किरण न पड़े उसके लिए कपड़े या अपने शरीर या अन्य की आड़ देकर इस्तेमाल करें.
चार्जिंग के दौरान बैक कवर हटा दें
आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन एक घंटे से कम समय में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाते हैं और कुछ तो कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाते हैं. फास्ट चार्जिंग विकल्प के आ जाने से बैटरी को कम समय में चार्ज करना आसान जरूर हुआ है लेकिन ये काफी हीट जनरेट करता है. अगर चार्जिंग के दौरान अगर आपका फोन गर्म हो रहा है, तो उसके बैक कवर को हटा दें. ऐसा करने से हीट का असर कम होता है और तापमान को उपयुक्त स्तर तक घटाने में मदद मिल जाती है.
ठंडे जगहों पर खेले वीडियो गेम
गर्म कमरों में या बाहर स्मार्टफोन पर लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने की वजह से वह काफी हीट हो सकता है. अधिक गर्मी से बचने और अपने फोन की आयु बढ़ाने के लिए ऐसी जगहों पर डिवाइस को इस्तेमाल करें जहां गर्मी कम हो जैसे कि एसी वाले कमरों में.
फोन का ब्राइटनेस करें सेट
आजकल बाजारों में उपलब्ध फोन में ब्राइटनेस को अधिकतम 6,000 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. इस तरह के नए फोन कई बार इस्तेमाल के दौरान अधिकतम ब्राइटनेस स्तर तक पहुंच सकते हैं. जिससे आपका फोन जल्द ही हीट हो जाता है. फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए सेटिंग में जाकर ऑटो विकल्प चुनें. अगर फिर भी आपका फोन हीट हो रहा है, तो उसे ठंडा रखने के लिए स्क्रीन ब्राइटनेस को मैन्युअली कम कर दें.
जरूरी हो तभी इस्तेमाल करें जीपीएस
हम में से कई लोग अपने फोन को कार के डैशबोर्ड पर रखते हैं और नेविगेशन के लिए गूगल मैप जैसे ऐप का उपयोग करते हैं. हालांकि, फोन को सीधे धूप में रखने और नेविगेशन ऐप द्वारा वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे सेंसर्स का इस्तेमाल करने से आपका फोन काफी गर्म हो सकता है. इससे बचने के लिए, गाड़ी चलाते समय अपने फोन को एसी वेंट के पास रखें या बाइक चलाते समय इसे बैग या जेब में रख लें..