scorecardresearch

बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को बनाना होगा खास डेटाबेस, सरकार ने दिया ये प्रस्ताव

IT मंत्रालय के संशोधित नियमों में यह प्रस्ताव किया गया है.

IT मंत्रालय के संशोधित नियमों में यह प्रस्ताव किया गया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
social media companies have to make database of users mobile numbers modi government purposes

IT मंत्रालय के संशोधित नियमों में यह प्रस्ताव किया गया है.

social media companies have to make database of users mobile numbers modi government purposes IT मंत्रालय के संशोधित नियमों में यह प्रस्ताव किया गया है.

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने एक प्रस्ताव किया है कि बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को अपने ग्राहकों में ज्यादा सक्रिय रहने वाले मोबाइल नंबरों का एक अलग डेटाबेस रखना चाहिये. कंपनियों को सत्यापन कारणों को लकर यह डेटाबेस बनाना चाहिये. मंत्रालय के संशोधित नियमों में यह प्रस्ताव किया गया है. यह प्रस्ताव तेजी से फैलते सोशल मीडिया क्षेत्र में उपयोगकर्ताओं को लेकर जानकारी नहीं होने जैसे मुद्दों से निपटने के उद्देश्य से किया गया है. सोशल मीडिया कंपनियों के लिये मौजूदा नियमों में संशोधन के हिस्से के तौर पर पहली बार यह प्रस्ताव किया गया है.

कंपनियों के लिए नियम कड़े होंगे

देश में 50 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ताओं वाली सोशल मीडिया कंपनियों को प्रमुख सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज माना जायेगा. सूत्रों के मुताबिक ऐसी कंपनियों को नये नियमों के तहत कड़े दायित्वों का पालन करना होगा. इनमें उपयोगकर्ता का पता लगाने का मुद्दा भी शामिल है.

Advertisment

IT मंत्रालय ने इस बारे में संशोधित नियमों का मसौदा पुनरीक्षण के लिए कानून मंत्रालय को सौंपा है. संशोधित नियमों में बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों और दूसरे मध्यवर्ती संस्थाओं, मंचों के मामले में उनके दायित्वों और जरूरतों के बीच फर्क पर भी जोर दिया गया है. इन कंपनियों पर लागू होने वाले नियमों में जरूरत और उनके दायित्वों का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये.

Samsung Galaxy A51 भारत में लॉन्च; फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

यूजर्स के मोबाइल नंबर की पुष्टि करनी होगी

सूत्रों के मुताबिक प्रमुख सोशल मीडिया मध्यवर्ती इकाइयों को उनके उपयोगकर्ताओं में सक्रिय रहने वाले मोबाइल नंबरों की पुष्टि करना और उनका अलग डेटा बेस बनाना चाहिये. इन प्रस्तावित संशोधनों को लेकर नियमों का मसौदा दिसंबर, 2018 में सार्वजनिक कर दिया गया था. इसके बाद आईटी मंत्रालय में नियमों में संशोधन को लेकर बैठकों के कई दौर हो चुके हैं.

Social Media