scorecardresearch

Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स पर खास ऑफर, 6 महीने पुराना फोन वापस करने पर मिलेगी 60% कीमत

सैमसंग (Samsung) ने अपने गैलेक्सी फोन्स पर नए ऑफर पेश किए हैं.

सैमसंग (Samsung) ने अपने गैलेक्सी फोन्स पर नए ऑफर पेश किए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Samsung India's Customer Services Vice President Sunil Cutinha said that the new initiative will help the company deepen its connection with the customers and make their problem solving convenient.

Samsung India's Customer Services Vice President Sunil Cutinha said that the new initiative will help the company deepen its connection with the customers and make their problem solving convenient.

special offer on samsung galaxy smartphones you can get price back after returning smartphone सैमसंग (Samsung) ने अपने गैलेक्सी फोन्स पर नए ऑफर पेश किए हैं.

सैमसंग (Samsung) ने अपने गैलेक्सी फोन्स पर नए ऑफर पेश किए हैं. कंपनी भारत में दो नई स्कीम्स लेकर आई है जिनका नाम गैलेक्सी एश्योर्ड (Galaxy Assured) और गैलेक्सी फॉरेवर (Galaxy Forever) है. कंपनी के मुताबिक, गैलेक्सी एश्योर्ड के तहत कंपनी अपने फोन्स पर बायबैक प्लान ऑफर कर रही है. इसमें Galaxy S20 Ultra, Galaxy S20+, Galaxy S20, Galaxy S10 Lite (512GB) और Galaxy Note10 Lite शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि ऑफर के तहत ग्राहकों को स्मार्टफोन के तीन महीने पुराने होने पर, उसकी कीमत की 70 फीसदी राशि मिलेगी.

12 महीने पुराने होने पर 40 फीसदी मिलेगी

Advertisment

इसी तरह जो स्मार्टफोन छह महीने पुराने हैं, उन पर ग्राहकों को 60 फीसदी का ऑफर है. इसके अलावा जो स्मार्टफोन नौ महीने पुराने हैं, उन पर 50 फीसदी और 12 महीने पुराने होने पर 40 फीसदी की राशि मिलेगी. कंपनी ने कहा कि गैलेक्सी एश्योर्ड के लिए सैमसंग इंडिया ने Servify के साथ हाथ मिलाया है. यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो डिवाइस लाइफसाइकिल मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है.

सैमसंग की गैलेक्सी फॉरेवर स्कीम के तहत ग्राहक Galaxy S20 स्मार्टफोन को शुरुआत में केवल कीमत के 60 फीसदी पर खरीद सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, बाकी बची 40 फीसदी की राशि एक साल खत्म होने पर भुगतान करनी होगी. इसमें रोचक बात यह है कि ग्राहक डिवाइस को एक साल के आखिर में वापस भी कर सकते हैं. स्कीम के तहत, स्मार्टफोन को ईएमआई सुविधा के तहत खरीदना होगा. इस ऑफर के लिए सैमसंग इंडिया ने IDFC और Servify के साथ समझौता किया है.

WhatsApp वेब पर कैसे इनेबल करें डार्क मोड फीचर, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

यहां से उठा सकते हैं फायदा

सैमसंग के गैलेक्सी एश्योर्ड और गैलेक्सी फॉरेवर प्लान्स सैमसंग के एक्सलूसिव स्टोर्स, मुख्य रिटेल आउटलेट और Samsung.com पर उपलब्ध हैं. सैमसंग इंडिया के मीडिया बिजनेस के डायरेक्टर आदित्य बबर ने कहा कि सैमसंग द्वारा लाए गए लेटेस्ट ऑफर्स के साथ ग्राहकों को प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने पर एक साल बाद कम से कम 40 फीसदी कीमत की मिलेगी.

Samsung Galaxy