/financial-express-hindi/media/post_banners/L3hdGLEsHdXt4rCVQRAo.jpg)
Netflix, Hotstar, Amazon Prime and Jio Cinema subscription fee: चेक कीजिए भारत के बड़े वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन फीस.
Netflix, Hotstar, Amazon Prime and Jio Cinema subscription fee: दो दिन पहले वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पासवर्ड शेयरिंग पर सख्त रुख अपनाया और अब खबर आ रही है कि कंपनी के भारत में सब्स्क्रिबर्स की संख्या बढ़कर 1 लाख हो गई है. लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, 26 और 27 मई दिन के नेटफ्लिक्स को करीब 1 लाख लोगों ने साइन-अप किया. इससे पहले कंपनी के एवरेज साइन-अप का आंकड़ा 73000 था. गौरतलब है कि भारत में नेटफ्लिक्स ने अपने रेस्ट्स को 18 से 60 फीसदी तक सस्ता भी किया जिसका असर अब देखने को मिल रहा है. इसके अलावा, Disney+ Hotstar ने भी हाल ही में अपनी कीमतों में बदलाव किया है. यहां हमने कीमतों में बदलाव के बाद प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, Disney+ Hotstar और Amazon Prime और Jio Cinema के सब्सक्रिप्शन प्लान्स की आपस में तुलना की है. इसके आधार पर आप समझ पाएंगे कि किस प्लेटफॉर्म के ज़रिए सबसे कम कीमत पर मनोरंजन किया जा सकता है.
Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान्स और उनकी कीमत
नेटफ्लिक्स के 480p-रिज़ॉल्यूशन के पॉपुलर मोबाइल प्लान की कीमत अब 199 रुपये से घटकर 149 रुपये प्रति माह हो गई है. इसी तरह, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान भी 199 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध है, जो कि 480p रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. स्टैंडर्ड प्लान की बात करें तो यह दो डिवाइस पर फुल एचडी (1080p) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है और इसकी कीमत 499 रुपये प्रति माह है. वहीं, इसके प्रीमियम प्लान की कीमत 649 रुपये तय की गई है. यह चार डिवाइस पर 4K HDR कंटेंट के साथ आता है.
Jio Cinema सब्सक्रिप्शन प्लान्स और उनकी कीमत
JioCinema भारत में एक लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है और फीफा 2022 और वर्तमान में आईपीएल 2023 सीज़न जैसे खेल आयोजनों की लाइव स्ट्रीमिंग के कारण लाखों में सक्रिय यूजर्स बेस बन गया है. यह प्लेटफॉर्म कई तरह के शो और फिल्में भी पेश करता है. Jio ने सालाना 999 रुपये की कीमत वाला सिंगल सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. Jio उपयोगकर्ताओं को किसी भी समय अपनी सदस्यता रद्द करने का विकल्प भी प्रदान करता है. JioCinema प्रीमियम प्लान कई लाभ प्रदान करता है जैसे, हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो की लाइब्रेरी तक पहुंच, उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग, एक साथ चार डिवाइज पर वीडियो देखने की क्षमता और एड-फ्री कंटेंट आदि.
Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान्स और उनकी कीमत
Disney+ Hotstar ने इस साल की शुरुआत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया था. यूजर्स को इसमें तीन विकल्प दिए गए हैं. इसके मोबाइल वाले बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति साल है और यह 720p रिज़ॉल्यूशन पर उपलब्ध है. 899 रुपये प्रति वर्ष का सुपर प्लान दो डिवाइसों के लिए है और 1080p रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. वहीं, प्रीमियम प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष है और इसका इस्तेमाल एक साथ चार डिवाइसों किया जा सकता है. यह 4K स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है.
अमेज़न प्राइम वीडियो, सब्सक्रिप्शन प्लान्स और उनकी कीमत
अमेज़ॅन ने भी हाल ही में अपनी कीमतों में बदलाव किया है. कंपनी ने अपने प्लान्स को 50 फीसदी से ज्यादा महंगा कर दिया है. इसके एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत अब 1,499 रुपये हो गई है. मंथली प्लान की बात करें तो इसकी कीमत अब 299 रुपये है. वहीं, तीन महीने वाले प्लान की कीमत 599 रुपये तय की गई है. हालांकि, अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को अमेज़न प्राइम खरीदारी के साथ-साथ प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूज़िक की सुविधा भी मिलती है.