scorecardresearch

सुंदर पिचाई की AI को लेकर चेतावनी, लेखकों और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को है इससे खतरा

Sundar Pichai warns about AI: पिचाई ने AI के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि इस सभी सभी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स प्रभावित होंगे

Sundar Pichai warns about AI: पिचाई ने AI के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि इस सभी सभी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स प्रभावित होंगे

author-image
FE Hindi Desk
New Update
sundar pichai

Sundar Pichai warns about AI: पिचाई ने स्वीकार किया AI लेखकों, आर्किटेक्ट्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों सहित कई उद्योगों में नौकरियों को बाधित करेगा

Sundar Pichai warns about AI: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पिचाई ने AI के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि इससे सभी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स प्रभावित होंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि AI Technology के लिए समाज को सामूहिक रूप से तैयार करने की आवश्यकता है.

Sundar Pichai ने क्या कहा?

सुंदर पिचाई एक इंटरव्यू में कहा कि हमें इसके लिए समाज को तैयार करने की आवश्यकता है. पिचाई ने स्वीकार किया कि AI लेखकों, आर्किटेक्ट्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों सहित कई उद्योगों में नौकरियों को बाधित करेगा और यह यह हर कंपनी के हर प्रोडक्ट्स को प्रभावित करने वाला है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आप एक रेडियोलॉजिस्ट हो सकते हैं. अगर आप अब से पांच से 10 साल बाद के बारे में सोचते हैं, तो आपके साथ एक एआई सहयोगी होगा. आप सुबह ऑफिस आते हैं और मान लीजिए कि आपके पास सौ चीजें हैं जिनसे आपको निपटना है लेकिन AI आपको यह बता सकता है कि 'ये सबसे गंभीर मामले हैं जिन्हें आपको पहले देखने की जरूरत है.'

एलन मस्क TruthGPT करेंगे लॉन्च, ChatGTP पर लगाया यह बड़ा आरोप

कई लोगों ने किया है ChatGPT को रोकने का अनुरोध

Advertisment

पिचाई ने AI द्वारा फैलाई गई गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों से होने वाले संभावित नुकसान पर भी प्रकाश डाला. उनका मानना ​​है कि आने वाले समय में यह एक बड़ी समस्या बन जाएगी. पिचाई ने पिछले महीने भी Google कर्मचारियों को कंपनी के अपने एआई बॉट बार्ड से जुड़े जोखिम के बारे में आगाह किया था. जाहिर है कि ChatGPT जैसी एआई तकनीकों पर बहस पिछले कुछ समय से चल रही है. टेक इंडस्ट्री के प्रमुख नाम जैसे एलोन मस्क, स्टीव वोज्नियाक और कई शोधकर्ताओं ने इसे रोकने का अनुरोध किया है.

मुंबई में खुला Apple का पहला रिटेल स्टोर, टिम कुक ने ग्राहकों के साथ खिंचवाई सेल्फी, क्या है इसमें खास?

मस्क देंगे ChatGPT को टक्कर

एलन मस्क ChatGPT की तरह नया एआई लॉन्च करने वाले हैं, जिसका नाम TruthGPT होगा. एआई ChatGPT की तरह है लेकिन यह लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित होगा. यह दुनिया के कई ‘अन-साल्व्ड इवेंट्स’ को ‘इन्वेस्टिगेट’ करने में सक्षम होगा. कॉइनटेग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क में Chat GPT पर कई आरोप लगाए हैं. मस्क मानते हैं कि ChatGPT को वामपंथी (Left-Wing) विशेषज्ञों द्वारा प्रोग्राम किया गया है, जो चैटबॉट्स को झूठ बोलने के लिए प्रशिक्षित करते हैं.

Chatgpt Google Sundar Pichai