/financial-express-hindi/media/post_banners/25Wu2atHxLeYjm9uJZRp.png)
इंटरनेट पर कई ऐसे टूल हैं जिसके जरिए आप लार्ज फाइल को आसानी से भेज सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vlTePQkZ11rJKsXHXdOo.png)
इंटरनेट पर लार्ज फाइल भेजने को लेकर लोग परेशान रहते हैं. ई-मेल के जरिए आप एक सीमित साइज तक के फाइल भेज सकते हैं क्योंकि यहां स्टोरेज सीमित रहता है. इंटरनेट पर कई ऐसे टूल हैं जिसके जरिए आप लार्ज फाइल को आसानी से भेज सकते हैं.
Tech Tips: 6 आसान स्टेप्स में बदलें Gmail का यूजरनेम
ई-मेल के जरिए
ई-मेल के जरिए आप सीमित साइज के फाइल ही भेज सकते हैं. जीमेल और याहू के जरिए आप अधिकतम 25MB के फाइल ही भेज सकते हैं. आउटलुक पर आप अधिकतम 20MB के फाइल भेज सकते हैं. हालांकि ई-मेल पर आप वनड्राइव, गूगल ड्राइव और ड्रापबॉक्स के जरिए लार्ज फाइल भी अटैच करके भेज सकते हैं.
क्लाउड स्टोरेज के जरिए
क्लाउड स्टोरेज के जरिए आप लार्ज साइज फाइल को भेज सकते हैं. गूगल ड्राइव, ड्रापबॉक्स के जरिए आप लार्ज साइज फाइल को आसानी से अटैच करके भेज सकते हैं.
Tech Tips: इन 7 तरीकों से बढ़ाएं अपने मोबाइल की स्टोरेज
और भी हैं वेबसाइट
इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां आप लार्ज साइज फाइल को अपलोड करके भेज सकते हैं. वी ट्रांसफर, जस्ट बीम इट, सेंड फाइल्स क्विकली आदि वेबसाइट के जरिए भी आप लार्ज फाइल भेज सकते हैं. कुछ साइट्स पर आप सीमित साइज तक के फाइल फ्री भेज सकते हैं लेकिन लार्ज फाइल भेजने के लिए आपको पेमेंट भी करना पड़ सकता है.
प्रो टिप: यदि आप कोई लार्ज फाइल किसी को भेज रहे हों और उसने रिसीव कर लिया हो और फाइल आप अपने पास नहीं रखना चाहते हैं तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं. ऐसे में आपके पास स्टोरेज स्पेस बढ़ जाता है.