scorecardresearch

Tecno का Pova Neo 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 6000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
tecno new smartphone

26 सितंबर 2022 से भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी. (सोर्स : ट्विटर)

Tecno का नया Pova Neo 5G स्मार्टफोन भारत में शुक्रवार को लॉन्च हो गया है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 810 SoC का प्रोससर है. फोन में 13-बैंड 5G का सपोर्ट है. इस हैंडसेट में 6,000mAh की दमदार बैटरी लगी है, जिसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. इस बजट रेंज के स्मार्टफोन की कीमत 15,499 रुपये है. Tecno का यह हैंडसेट दो कलर में उपलब्ध है- Sprint Blue और Sapphire Black. फिलहाल इस फोन की खरीदारी के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. प्री-बुकिंग रिटेल स्टोर से करा सकते हैं. भारत में 26 सितंबर 2022 से Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी.

OnePlus 10R Prime Blue Edition की बिक्री 22 सितंबर से शुरू, जानिए कीमत समेत तमाम डिटेल

नए फोन में हैं ये फीचर

Advertisment

Tecno के इस नए स्मार्टफोन में डुअल सिम-नैनो का सपोर्ट है. फोन की डिस्प्ले साइज 6.8-inch है. फोन में full HD के साथ LTPS डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रिजॉल्यूशन 1,080X2,460 pixels है. Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन का टच सैंपलिंग रेट (touch sampling rate) 240Hz का है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Mali-G57 GPU के साथ MediaTek Dimensity 810 SoC का प्रोससर है. इसमें Android 12 पर बेस्ड Hi OS 8.6 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP AI का है. रियर कैमरा सेटअप के साथ क्वैड फ्लैश भी है. इसकी मदद से 2K रिजॉल्यूशन का वीडियो कैप्चर किया जा सकता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, बेहतर कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, कीमत समेत तमाम डिटेल

मेमोरी फ्यूजन फीचर से 7GB तक बढ़ सकेगी रैम कैपिसिटी

फोन के रैम और स्टोरेज कैपिसिटी को बढ़ाया जा सकता है. फोन 4 GB रैम से लैस है. इसकी क्षमता को और 3GB मेमोरी फ्यूजन रैम फीचर की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें पहले 128GB स्टोरेज दिया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड (microSD card) की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2.4GHz डुअल बैंड WiFi और Bluetooth v5.0  का सपोर्ट है. बेहतर साउंड के लिए DTS ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस डुअल स्टीरियो स्पीकर (dual stereo speakers)  दिया गया है. फोन का सिक्योरिटी अनलॉक करने के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (side-mounted fingerprint sensor) लगा है.

Technology News Smartphones