scorecardresearch

Tecno Spark 9 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 11GB रैम वाले इस फोन की कीमत 10 हजार से भी कम

Tecno Spark 9 स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, एक मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट, 11GB रैम और Android 12 से लैस है.

Tecno Spark 9 स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, एक मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट, 11GB रैम और Android 12 से लैस है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tecno Spark 9 launched today in IndiaTecno

Tecno ने भारत में अपने बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Tecno Spark 9 को लॉन्च कर दिया है.

Tecno Spark 9: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Tecno ने भारत में अपने बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Tecno Spark 9 को लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी कीमत सिर्फ 9,499 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, एक मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट, 11GB रैम और Android 12 से लैस है. इस स्मार्टफोन की बिक्री अपकमिंग अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान शुरू होगी. आइए जानते हैं कि इस बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन में क्या खास है.

Morgan Stanley ने घटाया भारत का GDP ग्रोथ अनुमान, वित्त वर्ष 2022-23 में 7.2% रह सकती है वृद्धि दर

Tecno Spark 9 की कीमत और उपलब्धता

Advertisment

Tecno Spark 9 की कीमत 9,499 रुपये है और इसे Tecno और Amazon की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- स्काई मिरर और इनफिनिटी ब्लैक में आता है. Tecno Spark 9 की बिक्री 23 जुलाई से शुरू होगी - जिस दिन अमेज़न की प्राइम डे सेल शुरू होने वाली है.

2022 Hyundai Tucson के लिए प्री-बुकिंग शुरू, टोकन अमाउंट 50 हजार रुपये, 4 अगस्त को होगी लॉन्च

Tecno Spark 9 में मिलेंगे ये फीचर्स

  • Tecno Spark 9 में 6.6-इंच HD+ डॉट डिस्प्ले है, जिसमें 90H रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट है. स्मार्टफोन MediaTek Helio G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और Android 12 से लैस है.
  • हैंडसेट में डुअल फ्लैश के साथ 13MP का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए सिंगल फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसे कैमरा आइलैंड पर रखा गया है.
  • Tecno Spark 9 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है- 3GB+64GB, 4GB+64GB और 6GB+128GB रैम.
  • हैंडसेट 5GB वर्चुअल रैम के साथ आता है जो इसे 11GB रैम वाला स्मार्टफोन बनाता है.
  • स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है और यह DTS स्पीकर्स से लैस है.
Technology News Smartphones Technology