/financial-express-hindi/media/post_banners/njka2pH1FyJl9CS7FKfl.jpg)
भारत में नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2021 लॉन्च किया गया है.
Tecno Spark Go 2021 in India: भारत में नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2021 लॉन्च किया गया है. यह फोन एक ही रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. डुअल रियर कैमरा सेटअप और 2GB की रैम इसके मेन फीचर्स में शामिल है.
Tecno Spark Go स्पेशल प्राइस ऑफर
Tecno Spark Go 2021 की भारतीय बाजार में कीमत 7,299 रुपये इसके एकमात्र 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. इसे 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अमेजन के जरिए खरीदा जा सकेगा. फोन के लॉन्च पर शुरुआती ऑफर पेश किया गया है, जिसमें यह 6,699 रुपये में मिलेगा. यह ऑफर स्टॉक के खत्म होने तक है.
Tecno Spark Go 2021- कैमरा
स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें, तो Tecno Spark Go 2021 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ शामिल है. सेकेंडरी कैमरे के बारे में अभी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है.
Xiaomi का स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी खरीदना होगा महंगा, 1 जुलाई से 3-6 फीसदी बढ़ेंगी कीमतें
Tecno Spark Go 2021- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्ऱायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (गो एडिशन) है. इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले 720x1,600 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. इसमें क्वॉड कोर मीडिया टेक हेलियो A20 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2GB की रैम और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v4.2 आदि हैं. स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. Tecno Spark Go 2021 में 5,000mAh की बैटरी है. लेकिन इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का कोई जिक्र नहीं किया गया है. फोन 165.6x76.3x9.1mm के साथ उपलब्ध है.