scorecardresearch

आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं? जरा भी हो शंका तो ऐसे करें फटाफट चेक, नहीं तो आ सकती है मुसीबत

Multiple SIM : क्या आपको पता है कि एक तय सीमा से अधिक सिम कार्ड रखने पर आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं. ट्राई की ओर से सिम कार्ड संबंधित नियमों में सख्ती की गई है. लिमिट से अधिक सिम रखने पर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.

Multiple SIM : क्या आपको पता है कि एक तय सीमा से अधिक सिम कार्ड रखने पर आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं. ट्राई की ओर से सिम कार्ड संबंधित नियमों में सख्ती की गई है. लिमिट से अधिक सिम रखने पर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
how many sim card you have

TAFCOP Portal : आप बेहद आसान तरीके से यह जान सकते हैं कि आपके नाम कितने सिम चल रहे हैं. (Pixabay)

Multiple SIM under your ID : क्या आपको पता है कि टेलीकॉम नियमों के तहत एक तय सीमा से अधिक सिम कार्ड रखने पर आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं. ट्राई की ओर से सिम कार्ड संबंधित नियमों में सख्ती की जाती रही है. तय लिमिट से अधिक सिम रखने पर आपको जुर्माना और जेल तक की सजा हो सकती है. हो सकता है कि आपने इन नियमों से अनजान होकर कई बार सिम बदला हो, वह भी बिना बंद कराए और आपको याद भी न हो. या यह भी हो सकता है कि आपकी आईडी का मिसयूज हुआ हो और आपके नाम से किसी और ने मल्टीपल सिम लिए हों. फिलहाल आप बेहद आसान तरीके से यह जान सकते हैं कि आपके नाम कितने सिम चल रहे हैं. और जानने के बाद जरूरी हो तो कुछ सिम ब्लॉक करा सकते हैं.

बीते कुछ सालों में सिम कार्ड से जुडे़ फ्रॉड की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखते हुए सरकार भी इसे लेकर सख्त है. नियमों के अनुसार देश के कुछ लोकेशन पर 9 तो कुछ लोकेशन पर एक आईडी से अधिकतम 6 सिम ही लिया जा सकता है. इससे ज्यादा रखने पर आप पर एक्शन हो सकता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपके नाम पर कितने सिम चल रहे हैं.  

Advertisment

पीपीएफ में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 60 हजार रुपये, वह भी पूरी तरह टैक्स फ्री

ऐसे लगाएं पता कि कितने सिम हैं आपके नाम 

दूरसंचार विभाग ने एक पोर्टल जारी किया था जिसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम चल रही हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
  • इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा.
  • इसे दर्ज करने पर एक नया पेज खुलेगा, जहां कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • जसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • इसे फिल करके आप आसानी से पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे.
  • लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर एक लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी.
  • यहां से आप अपनी आईडी की जानकारी देकर आसानी से पता कर सकते हैं आपकी आईडी पर कौन-कौन से मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं. 

publive-image

(Image Source : pixabay)

ऐसे करें नंबर को ब्लॉक

अगर आपको यहां कोई ऐसा नंबर मिलता है जिसके बारे में आपको नहीं पता है तो आप उसकी TAFCOP पोर्टल के जरिए रिपोर्ट कर सकते हैं. फिर सरकार द्वारा इसकी जांच की जाएगी. जांच पूरी होने पर नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

publive-image

(Image Source : Pixabay)

AB-PMJAY : आयुष्मान भारत योजना में अब 10 लाख तक फ्री इलाज! नहीं है तो तुरंत बनवा लें कार्ड, ये है आसान प्रक्रिया

TAFCOP पोर्टल क्या है?

TAFCOP का पूरा नाम टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन है. संचार साथी पोर्टल के माध्यम से इस सुविधा (TAFCOP Mobile Number Check Portal) को एक्सेस किया जा सकता है. यह मोबाइल यूजर्स को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्रदान करता है. TAFCOP मॉड्यूल के जरिए मोबाइल यूजर चेक कर सकते हैं कि उनके नाम पर कितने कनेक्शन लिए गए हैं. साथ ही, यह उन मोबाइल कनेक्शन के बारे में रिपोर्ट करने की सुविधा भी देता है जिनकी या तो आवश्यकता नहीं यानी बंद हो गया है या फिर यूजर द्वारा वह कनेक्शन नहीं लिया गया है.

Telecom Regulatory Authority Of India Aadhaar Card Mobile Phones