scorecardresearch

Telecom Industry: Jio ने जोड़े 30 लाख नए ग्राहक, लगातार 25 महीने से Vi को रहा नुकसान, क्या आगे टिक पाएगा Airtel?

Telecom Industry: जहां रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के सब्सक्राइबर बेस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं वोडाफोन के सब्सक्राइबर बेस में गिरावट जारी है.

Telecom Industry: जहां रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के सब्सक्राइबर बेस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं वोडाफोन के सब्सक्राइबर बेस में गिरावट जारी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Airtel-Vodafone-Idea-Reliance-Jio

Telecom Industry: दूरसंचार क्षेत्र भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा ये टैरिफ बढ़ोतरी की मात्रा पर निर्भर है. (File Photo)

Telecom Industry: भारतीय टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो और भारती एयरटेल 5G रोलआउट पर तेजी से काम कर रहे हैं. एक तरफ जहां दोनों कंपनियों के सब्सक्राइबर बेस में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो वोडाफोन के ग्राहक संख्या में गिरावट जारी है. जानकार मानते हैं कि दूरसंचार क्षेत्र भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा ये टैरिफ बढ़ोतरी की मात्रा पर निर्भर है. इस बात की जानकारी Emkay ने ट्राई के अप्रैल 2023 कंज्यूमर ग्रोथ डाटा जारी करने के बाद दी है. Emkay ने अपने नोट में कहा है कि वोडाफोन को अपने चुनातियों का समाधान करने के लिए  जल्द से जल्द पर्याप्त धन जुटाने की आवश्यकता है. नोट में कहा गया है, "VIL के लिए स्थिति गंभीर बनी हुई है और जल्द से जल्द बड़ी धनराशि जुटाने की जरूरत है."

रिलायंस के ग्राहकों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 

पिछले 13 महीने से रिलायंस सबसे ज्यादा कंज्यूमर अपने नाम कर रहा है. जियो पहले स्थान पर तो भारती एयरटेल दूसरे स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम इंडस्ट्री के कुल ग्राहक आधार में 0.9 मिलियन (9 लाख) की गिरावट देखी गई. इस दौरान रिलायंस जियो ने 30 लाख और भारती एयरटेल 10 लाख ग्राहक अपने नाम किये. दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया को लगातार 25वें महीने नुकसान का सामना करना पड़ा. इसके ग्राहक संख्या में इस बार 30 लाख की गिरावट आई. वायरलेस ब्रॉडबैंड ग्राहकों के मामले में, रिलायंस जियो ने 30 लाख की वृद्धि दर्ज करते हुए अपनी बढ़त बनाए रखी. भारती एयरटेल 23 लाख नए ग्राहक के साथ दूसरे स्थान पर रही.  इस दौरान Vi के ग्राहक संक्या में 3 लाख की गिरावट देखी गई. 

Advertisment

Also Read: Housing Sales: दिल्ली-NCR में घरों की बिक्री घटी, लेकिन मुंबई और पुणे में मजबूत डिमांड से प्रॉपर्टी मार्केट को मिला बूस्‍ट

भारती एयरटेल रिलायंस जियो से पीछे

अलग-अलग टेलीकॉम ऑपरेटरों पर बारीकी से नजर डालने पर पता चलता है कि भारती एयरटेल ने पिछले महीने की तुलना में स्थिरता बनाए रखते हुए 1 लाख  वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं. इसके विज़िटर लोकेशन रजिस्टर (VLR) आधार में 7 लाख की वृद्धि हुई, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का उल्लेखनीय योगदान रहा. हालांकि, दिल्ली, मुंबई और पंजाब जैसे सर्किलों में कंपनी ने स्लो ग्रोथ दर्ज की है. नवंबर 2022 से चुनिंदा सर्किलों में 99 रुपये का प्लान बंद होने से भारती एयरटेल की ग्राहक वृद्धि पर असर पड़ सकता है.

Also Read: Amazon Prime Sale: अमेजन प्राइम सेल 15 जुलाई को होगी शुरू, 75% तक छूट, इन बैंकों के कार्ड पर होगी भारी बचत

वोडाफोन-आइडिया को हो रहा नुकसान 

वोडाफोन-आइडिया को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है. कंपनी ने अपने करीब 30 लाख ग्राहक खो दिए हैं, जिससे वीएलआर आधार में 9 लाख की गिरावट आई. मार्च 2023 में वीएलआर रेश्यो पिछले महीने के 87.8 फीसदी से बढ़कर 88.6 फीसदी हो गया. महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु ने कमी में योगदान दिया, जबकि गुजरात और उत्तर प्रदेश (पश्चिम) ने अपने ग्राहक आधार में कुछ वृद्धि दर्ज की. 

Telecom Vodafone Idea Telecom Industry Vodafone