/financial-express-hindi/media/post_banners/03KaIAFkWzZYuZMaT2e6.jpg)
देश में 5जी नेटवर्क का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. अब इसे लेकर ट्राई ने एक दिलचस्प तरीका प्रस्तावित किया है जिससे न सिर्फ 5जी नेटवर्क शुरू करने की सबसे बड़ी चुनौती हल होगी बल्कि दूसरे पक्ष को भी फायदा होगा. (Image- Pixabay)
5G Network Infrastructure: देश में 5जी नेटवर्क का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. अब इसे लेकर दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने एक दिलचस्प तरीका प्रस्तावित किया है जिससे न सिर्फ 5जी नेटवर्क शुरू करने की सबसे बड़ी चुनौती हल होगी बल्कि दूसरे पक्ष को भी फायदा होगा. ट्राई ने बुधवार को जो कंसल्टेशन पेपर पेश किया है, उसमें गली-नुक्कड़ और चौराहों यानी पब्लिक प्लेस पर लगे बिजली के खंभे, लैंप पोस्ट्स, ट्रैफिक सिग्नल जैसे स्ट्रीट फर्नीचर्स के जरिए 5जी नेटवर्क फैलाया जाएगा. इसमें यह किया जाएगा कि इन सभी में छोटे सेल और एरियल फाइबर लगाए जाएंगे. बस स्टॉप जैसे सार्वजनिक स्थानों का इस्तेमाल भी टेलीकॉम सर्विसेज उपलब्ध कराने में किया जा सकता है.
इसका दोहरा फायदा ये होगा कि कम लागत में जल्द से जल्ज 5जी नेटवर्क का विस्तार हो सकेगा तो जहां इसे लगाया जाएगा, वहां 5जी का इस्तेमाल ट्रैफिक सिग्नल को स्मार्ट तरीके से हैंडल करने, बिजली चोरी को स्मार्ट तरीके से पकड़ने इत्यादि में किया जा सकता है. ट्राई ने सभी स्टेकहोल्डर्स से इस पर 20 अप्रैल तक कमेंट्स मंगाए हैं और काउंटर कमेंट्स 4 मई तक.
पायलट प्रोजेक्ट पहले ही शुरू हो चुका
ट्राई ने स्ट्रीट फर्नीचर्स के इस्तेमाल को लेकर 17 प्रश्नों का एक सेट तैयार किया है. इसके अलावा कंसल्टेशन पेपर में पॉलिसी को लेकर भी बताया गया है कि यह किस प्रकार की हो सकती है. ट्राई ने इस प्रकार के एक पायलट प्रोजेक्ट राजधानी दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे पर पहले ही शुरू कर दिया है जहां स्ट्रीट फर्नीचर को टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्टर के रूप में डेवलप किया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट के अलावा यह प्रोजक्ट गुजरात के कांडला बंदरगाह और बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और भोपाल स्मार्ट सिटी में भी शुरू किया गया है.
Tax Harvesting: इक्विटी पर टैक्स देनदारी कम करने का बेहतर तरीका, मुनाफे के साथ नुकसान भी करें एडजस्ट
क्या-क्या होंगे फायदे
ट्राई के कंसल्टेशन पेपर के मुताबिक विभिन्न नरपालिका निकायों में एडमिनिस्ट्रेटिव ज्यूरिडिक्शंस वाली सरकारी व निजी अथॉरिटी, स्मार्ट सिटी एडमिनिस्ट्रेशंस, सरकारी विभागों, रेलवेज, एयरपोर्टस, बंदरगाहों और मेट्रो ट्रेन सिस्टम के तहत स्ट्रीट फर्नीचर्स आते हैं. इन स्ट्रीट फर्नीचर तक इन कंट्रोलिंग अथॉरिटीज द्वारा अगर एक्सेस दिया जाए तो देश भर में 5जी के स्माल सेल को लगाने की सबसे बड़ी चुनौती दूर हो जाएगी और इन अथॉरिटीज के लिए भी फायदे का सौदा होगा. इन अथॉरिटीज को 5जी के इस्तेमाल से स्मार्ट वेस्ट डिस्पोजल, स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, स्मार्ट मीटरिंग, स्मार्ट ग्रिड मॉनिटरिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, ऑटोमेशन, एनर्जी मैनेजमेंट, रेवेन्यू हासिल करने के नए तरीके इत्यादि में फायदा होगा.