scorecardresearch

टेलिग्राम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हुआ सस्ता, भारी डिस्काउंट के बाद ये हैं नई दरें, चेक करें डिटेल

टेलिग्राम ने अपने मंथली प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की दर 469 रुपये से घटाकर 179 रुपये कर दी है.

टेलिग्राम ने अपने मंथली प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की दर 469 रुपये से घटाकर 179 रुपये कर दी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
telegram premium

टेलीग्राम (Telegram) ने अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत दी है.

टेलिग्राम (Telegram) ने अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने मंथली प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की दर घटाकर 179 रुपये कर दी है. इससे पहले टेलिग्राम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स को हर महीने 469 रुपये खर्च करना पड़ता था. नई प्लान आ जाने के बाद यूजर्स को टेलिग्राम का एडवांस फीचर पाने के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे. पुरानी दर के हिसाब से यूजर्स को टेलिग्राम की प्रीमियम सर्विस लेने के लिए सालाना 5,628 रुपये खर्च करना पड़ता था. मगर अब नई दरें लागू हो जाने के बाद यूजर्स को सालाना 2,148 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. टेलिग्राम ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन इसी साल के शुरूआत में लॉन्च किया था.

टेलिग्राम प्रीमियम यूजर्स को मिलेंगे एडवांस फीचर्स

टेलिग्राम ने यूजर्स को यह जानकारी ऐप पर मैसेज के माध्यम से दी है. कंपनी ने अपने मैसेज में कहा है कि अब भारत में डिस्काउंट के साथ टेलिग्राम प्रीमियम सर्विस उपलब्ध है. ऐप पर आए मैसेज में कंपनी ने अधिक जानकारी का विकल्प ‘लर्न मोर बटन’ (Learn More button) के रूप में दिया है. इस पर क्लिक करने के बाद एनिमेटेड इमोजी (Animated Emoji), फास्टर डाउनलोड स्पीड (Faster Download Speed), 4GB अपलोड साइज, नो एड्स, इनफाइनाइट रिएक्शन्स, प्रीमियम स्टीकर्स, एडवांस चैट मैनेजमेंट और ढेर सारे फीचर नजर आ रहे हैं. ये सभी फीचर रेगुलर यूजर्स को भी मिल रहे हैं. मगर टेलिग्राम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी की तरफ से और एडवांस फीचर मुहैया कराए जा रहे हैं.

Advertisment

WhatsApp disappearing messages: व्हॉट्सऐप के इस फीचर में क्या है लेटेस्ट अपडेट, एंड्रॉयड और आईफोन में कैसे करें इसका इस्तेमाल?

टेलिग्राम प्रीमियम ऐसे करें सब्सक्राईब

यह ऐप आईफोन (iPhone) और एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. अगर आप टेलिग्राम के एडवांस फीचर को लेना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो आसानी से प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (Telegram Premium) हासिल कर सकते हैं. 

  • सबसे टेलिग्राम ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करें या फिर ये ऐप आपके स्मार्टफोन में पहले मौजूद है तो उसे अपडेट कर लें.  
  • टेलिग्राम ऐप को ओपेन कर दाहिने तरफ विंडो में नजर मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें
  • सामने स्क्रीन पर खुले नए प्रांप्ट के बॉटम साइड में दिखाई दे रहे सेटिंग (Settings) ऑप्शन पर टैप करें
  • एक और प्रांप्ट के खुलने के बाद उसे स्क्रॉल कर नीचे की ओर जाएं. आपको टेलिग्राम प्रीमियम (Telegram Premium) का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प पर क्लिक करें  
  • ऐसा करते ही ढेर सारे फीचर के साथ नीचे आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 179 रुपये पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा
  • डेबिड कार्ड या क्रेडिट या फिर यूपीआई के जरिए पेमेंट कर आप आसानी से टेलिग्राम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं,

हाल ही में अपने यूजर्स के लिए टेलिग्राम ने कई नए फीचर शामिल किए हैं. कुछ फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए हैं. इनमें प्रोफाइल स्टेटस में एनिमेटेड इमोजी लगाना भी शामिल है.   

Telegram Technology News