/financial-express-hindi/media/post_banners/b1Wt17soje6L2q4IkFCI.webp)
Recently, the company announced the release of a feature which will allow users to sign up without a SIM card. (Photo Credits- Reuters)
Telegram New Feature Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम (Telegram) ने कई नए फीचर्स का एलान किया है. नए फीचर्स के तहत अब टेलीग्राम यूजर्स बिना सिम कार्ड के अपना टेलीग्राम अकाउंट क्रिएट कर सकेंगे. पहले टेलीग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सिम कार्ड जरूरी था. इतना ही नहीं, अब यूजर्स अपने सभी चैट को ऑटो-डिलीट करने में भी सक्षम होंगे. यहां हमने टेलीग्राम के तमाम नए फीचर अपडेट की जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि आप इनका इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं.
बिना सिम कार्ड के क्रिएट कर सकेंगे अकाउंट
पहले, टेलीग्राम पर यूजर्स को प्राइवेसी और सेटिंग विकल्प पर जाकर यह तय करने की अनुमति थी कि कौन उनके फ़ोन नंबर देख सकता है. कंपनी अब एक और बड़ा बदलाव लेकर आई है जो यूजर्स को बिना सिम कार्ड के भी प्लेटफॉर्म से जुड़ने की अनुमति देगा. यूजर्स ब्लॉकचैन-पॉवर्ड अनाम नंबरों का उपयोग करके टेलीग्राम में लॉग इन करने में सक्षम होंगे जो फ्रैगमेंट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.
पूरे चैट को कर सकेंगे ऑटो डिलीट
एक अन्य फीचर के तहत अब यूजर्स अपने चैट को ऑटो-डिलीट कर सकेंगे. इस सेटिंग को देखने के लिए यूजर्स किसी भी प्रोफाइल पर क्लिक कर सकते हैं और फिर सबसे दाएं कोने में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद, ऑटो-डिलीट विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद यूजर्स को एक समय तय करने के लिए कहा जाएगा जो या तो 1 दिन, 1 सप्ताह, 1 महीना और इसी तरह हो सकता है. इस फीचर को इनेबल करने से चैट के सभी मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. बता दें कि साल 2013 में टेलीग्राम ने व्हाट्सएप के डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के काम करने के तरीके के समान सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मैसेज फीचर पेश किया था.
अग्रेसिव एंटी-स्पैम
टेलीग्राम का दावा है कि उनका ऐप दुनिया के टॉप 5 सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में आता है. नए फीचर के तहत यूजर्स अब अग्रेसिव एंटी-स्पैम फीचर को ग्रुप्स के लिए ऑन कर सकेंगे. इस फीचर को इनेबल करने से यह मैसेज में स्पैम का पता लगाएगा और स्पैम मैसेज को हटा देगा.
टेंपररी क्यूआर कोड
पहले, सभी टेलीग्राम यूजर्स जिनके पास पब्लिक प्रोफ़ाइल थी, वे अपने स्वयं के QR कोड जनरेट कर सकेंगे जो उन्हें अपने आसपास के अन्य लोगों से जुड़ने में मदद करेंगे. अब, इस फीचर के साथ यूजर्स एक टेंपररी क्यूआर कोड जनरेट करने में सक्षम होंगे, भले ही उनके पास यूजर-नेम न हो और पब्लिक प्रोफ़ाइल न हो. कोड को स्कैन करके, अन्य लोग फ़ोन नंबर को जाने बिना भी उन्हें ऑटोमैटिक तरीके से जोड़ सकेंगे. इन फीचर्स के अलावा, यूजर्स iOS डिवाइस पर इमोजी भी खोज सकेंगे और देख सकेंगे कि प्रत्येक चैट कितनी स्टोरेज ले रही है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us