/financial-express-hindi/media/post_banners/TwtoZOMGhbP9a7YqRdOY.jpg)
नया फोन कई मामलों में iQOO Z7 5G के जैसा होगा. (फोटो एक्सप्रेस)
स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो (Vivo) की स्पिन-ऑफ iQOO ने अपने नए फोन के लॉन्च डेट का एलान किया. भारतीय बाजार में कंपनी अपना अपकमिंग स्मार्टफोन - iQOO Z7 Pro 5G आधिकारिक तौर पर 31 अगस्त को लॉन्च करेगा. नए फोन के नाम के आधार पर माना जा रहा है कि यह इस साल मार्च में लॉन्च हुए iQOO Z7 5G फोन सीरीज का अगला मॉडल है जो कई मामलो में इससे मिलता जुलता होगा.
iQOO Z7 5G का फॉलो-अप है नया फोन
iQOO ने अपकंमिंग फोन में मिलने वाले हार्डवेयर का खुलासा अभी तक नहीं किया है, लेकिन iQOO Z7 Pro 5G हैंडसेट के प्रमुख फीचर में से एक इसमें "कर्व्ड" डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगा. फोन के सेंटर में होल पंच कट-आउट नजर आएगा. iQOO Z7 5G फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है ऐसे में उम्मीद है कि iQOO Z7 Pro 5G का भी इसी तरह बड़े साइज के डिस्प्ले और कुछ लेटेस्ट अपडेट के साथ आ रहा है.इसमें दमदार हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल सकता है.
नए फोन में मिलेंगे ये फीचर
iQOO Z7 5G फोन को काफी चर्चा में बने रहने के दौरान लॉन्च किया गया था. मार्च 2023 में लॉन्च किए गए फोन में AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 920, OIS तकनीक से लैस 64MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट सहित कई बेहतरीन फीचर दिए गए.इन सभी फीचर के बावजूद नए फोन का दाम 20,000 रुपये से कम रहा. हालाँकि इसके तुरंत बाद iQOO ने कीमतों में 4,000 रुपये तक बढ़ोतरी की और उसे iQOO Z7s 5G नाम के फोन के साथ रिप्लेस किया. कंपनी ने इस नए फोन के चिपसेट बदलकर MediaTek Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया. इस तरह के बदलाव के कारण फोन का दाम बढ़ गया.
बाकी फीचर को समान रखा गया. रिप्लेस फोन की डिस्प्ले साइज 6.38-इंच है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस को अधिकतम 1300 निट्स तक बढ़ाया घटाया जा सकता है. AMOLED डिस्प्ले इसका रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है. इसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा लगा है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. बेहतर परफार्मेंस के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.
On to the next 'curve' of Questing. #iQOOZ7Pro is #ComingSoon. 🙌
— iQOO India (@IqooInd) July 31, 2023
Know more: https://t.co/tfsaIl8Jeq#StayTuned#iQOOpic.twitter.com/NUkT6qJKOu
उम्मीद है कि iQOO Z7 Pro 5G के मुकाबले iQOO Z7 Pro 5G में अधिक पावरफुल स्पेक्स देखने को मिलेंगे. बताया जा रहा है कि इसमें Snapdragon 782G या Dimensity 7200 चिपसेट लगा होगामे. हालांकि लॉन्च के बाद ही फीचर, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर समेत बाकी स्पेक्स से खुलासा हो सकेगा.