/financial-express-hindi/media/post_banners/OENxdZpbguIAFja5wafO.jpg)
बड़ी डिस्प्ले के शौकीनों के लिए फोन को हैंडिल करना आसान रहेगा
यदि आप अपने लिए बजट फोन की तलाश कर रहे हैं तो मोटोरोला का नया फोन Moto G32 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. मोटोरोला का यह फोन न सिर्फ आपके बजट में फिट होगा, बल्कि इसके नए फीचर्स आप को महंगे फोन को चलाने का एहसास कराएगा.
स्टीरियो स्पीकर्स के साथ मोटो जी32 में यूजर्स को डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलेगा. लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 के साथ बाजार में आये इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है.
मोटो जी32 में 90Hz 6.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी, 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी शूटर और 4GB RAM के साथ स्नैपड्रैगन 680 SoC की सुविधा होगी.12,999 रुपये के बजट वाला यह फोन मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर कलर शेड्स में उपलब्ध है.
इस स्मार्टफोन में 6.55-इंच IPS LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले है. 90Hz रिफ्रेश रेट ऐप्स के बीच स्मूथ स्विचिंग और सभी लैग-फ्री अनुभव सुनिश्चित करता है. फोन में स्लीक बेज़ेल्स हैं जो डिस्प्ले की विशालता में अहम योगदान करते हैं. कुछ यूजर्स के लिए इस फोन को हैंडिल करना थोड़ा सा मुश्किल तो कुछ के लिए थोड़ा आसान रहेगा.
बड़ी डिस्प्ले के शौकीनों के लिए फोन को हैंडिल करना आसान रहेगा. लेकिन नॉर्मल डिस्प्ले का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसके यूज करने में थोड़ी परेशानी जरूर झेलनी पड़ेगी, क्योंकि बड़ी डिस्प्ले की वजह से यूज के दौरान फोन को दोनों हाथों से पकड़ना पड़ता है. फोन करते समय या फिर व्हाट्सएप चैट करते समय दोनों हाथों का इस्तेमाल आप को थोड़ा परेशान जरूर करेगा.
मोटो जी32 की खुबियां
- मोटो जी32 में एंड्रॉयड 12 लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है.
- फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है.
- 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
- फोन 1 टीबी तक के मेमोरी कार्ड का सपोर्ट कर सकता है.
- फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इनमें 50, 8 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिये गए हैं.
- 4 जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
- फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मौजूद है.
- 33 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है.