scorecardresearch

AI की वजह से बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने का खतरा नहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिलाया भरोसा

AI Debate: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भरोसा दिलाया है कि AI की वजह से बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने का खतरा नहीं है.

AI Debate: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भरोसा दिलाया है कि AI की वजह से बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने का खतरा नहीं है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rajiv Chandrashekhar

राजीव चंद्रशेखर ने ये बातें फाइनेंशियल एक्सप्रेस द्वारा आयोजित डिजिटल भारत इकॉनमी कॉन्क्लेव में कहीं.

AI Debate: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से सारी दुनिया में कामकाज के तौर तरीकों में भारी बदलाव हो रहे हैं, लेकिन इसकी वजह से बड़े पैमाने पर लोगों की जॉब्स छिन जाने की आशंकाएं पूरी तरह सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इंसानों की तर्कशक्ति (reasoning) उसे मशीनों से अलग और बेहतर बनाती है और इस मामले में AI को इंसानी दिमाग की बराबरी करने में अभी काफी समय लगेगा. राजीव चंद्रशेखर ने ये बातें फाइनेंशियल एक्सप्रेस द्वारा आयोजित डिजिटल भारत इकॉनमी कॉन्क्लेव में कहीं.

AI की वजह से कामकाज के तौर तरीके में आएगा भारी बदलाव

केंद्रीय मंत्री ने AI की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों का रोजगार छिन जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें भरोसा है कि आने वाले कई वर्षों तक ऐसा होने की आशंका नहीं है. उन्होंने माना कि AI की वजह से कामकाज के तौर तरीके में भारी बदलाव आएगा, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नौकरियों के मामले में उतनी जल्दी इंसान की जगह नहीं ले सकता, जितनी आशंका जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि AI की वजह से नौकरीपेशा लोगों को अपनी क्षमताओं को सुधारने (upskilling) पर ध्यान देना होगा और भारत सरकार इसके लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने पर पूरा जोर दे रही है.

Advertisment

Also Read: जैक डोर्सी बताएं भारत सरकार पर क्यों लगाए झूठे आरोप, ट्विटर के पूर्व सीईओ से केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर का सीधा सवाल

भारत AI का फायदा उठाने के लिए तैयार

केंद्रीय मंत्री ने भरोसा जताया कि भारत न सिर्फ AI की वजह से हो रहे बदलावों का सामना करने, बल्कि उनका फायदा उठाने के लिए भी पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया इस बात को स्वीकार कर रही है कि आने वाले दौर में AI समेत टेक्नोलॉजी के तमाम क्षेत्रों में भारत की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि दुनिया की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में भारतीय टेलेंट ने पहले ही अपना सिक्का जमा लिया है. लेकिन अब हम इसे आगे बढ़कर AI के क्षेत्र में भारत को सबसे बेहतर इकोसिस्टम बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

Artificial Intelligence