scorecardresearch

फोटोग्राफी का रखते हैं शौक, जानें कैमरा के 5 बेहतरीन ऑप्शन

आइए बाजार में उपलब्ध 5 बेहतरीन कैमरों के बारे में जानते हैं.

आइए बाजार में उपलब्ध 5 बेहतरीन कैमरों के बारे में जानते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
these are the best camera options available nikon sony models for photography

आइए बाजार में उपलब्ध 5 बेहतरीन कैमरों के बारे में जानते हैं.

 these are the best camera options available nikon sony models for photography आइए बाजार में उपलब्ध 5 बेहतरीन कैमरों के बारे में जानते हैं.

अगर आप कैमरा लेने की सोच रहे हैं, तो आपको बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे. इसमें DSLR, कॉम्पैक्ट, फुल फ्रेम पावरहाउस समेत कई कैटेगरी के बेहतरीन कैमरे उपलब्ध हैं. अपनी पसंद के मुताबिक कैमरा चुनते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है. इसमें बजट के साथ आपके अनुभव और प्रदर्शन को लेकर उम्मीदें शामिल हैं. आइए बाजार में उपलब्ध 5 बेहतरीन कैमरों के बारे में जानते हैं...

Nikon Z6

Advertisment

publive-image Nikon Z6

  • यह मिररलेस कैमरा है.
  • सेंसर साइज फुल फ्रेम CMOS है.
  • कैमरे का रेजोल्यूशन 24.5 मेगापिक्सल का है.
  • लेंस Nikon Z माउंट है.
  • स्क्रीन 3.2 इंच टचस्क्रीन मौजूद है.
  • इस कैमरे में 12fps की मैक्सिमम शूटिंग स्पीड है.
  • कैमरे की कीमत 1,39,999 रुपये है.

Fujifilm X-T4

publive-image Fujifilm X-T4

  • कैमरे का सेंसर साइज APS-C है.
  • इस कैमरे में रेजोलयूशन 26.1 मेगापिक्सल का मौजूद है.
  • व्यूफाइंडर 3,690K डॉट्स का मिलता है.
  • कैमरे में 3.0 इंच का टिल्ट-एंगल टचस्क्रीन मॉनिटर मौजूद है.
  • ऑटफोकस 425-point AF है.
  • इस कैमरे में 15fps (मैकेनिकल शटर), 30fps (इलेक्ट्रॉनिक) की मैक्सिमम शूटिंग स्पीड है.
  • कैमरे की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है.

Sony A7 III

publive-image Sony A7 III

  • कैमरे का सेंसर साइज फुल फ्रेम है.
  • इस कैमरे में रेजोलयूशन 24.2 मेगापिक्सल का मौजूद है.
  • व्यूफाइंडर 2,359K डॉट्स का मिलता है.
  • कैमरे में 3.0 इंच का टिल्ट-एंगल टचस्क्रीन मॉनिटर मौजूद है.
  • ऑटफोकस 693 point AF है.
  • इस कैमरे में 10fps की मैक्सिमम शूटिंग स्पीड है.
  • कैमरे की कीमत 1,42,990 रुपये है.

Gmail Down: दुनिया भर में यूजर्स को परेशानी, अटैचमेंट के साथ ईमेल भेजने में मुश्किल

Nikon Z50

publive-image Nikon Z50

  • यह मिररलेस कैमरा है.
  • सेंसर साइज APS-C है.
  • कैमरे का रेजोल्यूशन 20.9 मेगापिक्सल का है.
  • लेंस Z माउंट है.
  • स्क्रीन 3.2 इंच का टिल्टिंग टचस्क्रीन मौजूद है.
  • इस कैमरे में 11fps की मैक्सिमम शूटिंग स्पीड है.
  • कैमरे की कीमत 85,995 रुपये है.

Sony A6100

publive-image Sony A6100

  • यह मिररलेस कैमरा है.
  • सेंसर साइज APS-C है.
  • कैमरे का रेजोल्यूशन 24.2 मेगापिक्सल का है.
  • लेंस Sony E माउंट है.
  • स्क्रीन 2.95 इंच का टिल्टिंग टचस्क्रीन मौजूद है.
  • इस कैमरे में 11fps की मैक्सिमम शूटिंग स्पीड है.
  • कैमरे की कीमत 59,891 रुपये है.
Sony