scorecardresearch

2019 में बदल गया WhatsApp; यूजर्स को मिले ये नए फीचर्स, ब्रांड में जुड़ा Facebook का नाम

आइए जानते हैं कि 2019 में WhatsApp में कौन-कौन से नए फीचर्स जुड़े.

आइए जानते हैं कि 2019 में WhatsApp में कौन-कौन से नए फीचर्स जुड़े.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
these new features added in whatsapp in 2019 branding also changed

आइए जानते हैं कि 2019 में WhatsApp में कौन-कौन से नए फीचर्स जुड़े. (Image: Reuters)

these new features added in whatsapp in 2019 branding also changed आइए जानते हैं कि 2019 में WhatsApp में कौन-कौन से नए फीचर्स जुड़े. (Image: Reuters)

साल 2019 खत्म होने जा रहा है और 2020 शुरू होने वाला है. इस साल टेक की दुनिया में बहुत कुछ नया हुआ. बाजार में नए स्मार्टफोन्स आए और कई नए गैजेट्स भी लॉन्च हुए. इस साल WhatsApp पर कई नए फीचर्स भी आए जिनसे यूजर्स को फायदा हुआ. इन नए फीचर्स से यूजर की प्राइवेसी मजबूत हुई, तो ऐप की ब्रांडिंग भी बदल गई. आइए जानते हैं कि 2019 में WhatsApp में कौन-कौन से नए फीचर्स जुड़े.

कॉल वेटिंग फीचर

Advertisment

इस साल WhatsApp ने अपने यूजर्स को कॉल वेटिंग फीचर उपलब्ध कराया. इसके चलते अगर आप एक वॉट्सऐप कॉल पर हैं और कोई दूसरा व्यक्ति आपको वॉट्सऐप कॉल करता है तो आपको पता चल जाएगा और आपके पास कॉल रिसीव या कट करने का विकल्प रहेगा. पहले एक वॉट्सऐप कॉल पर होने पर यूजर के पास दूसरी वॉट्सऐप कॉल का अलर्ट नहीं आता था, हालांकि बाद में मिस्ड कॉल शो होती थी.

फेसबुक की ब्रांडिंग

WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक अपडेट रिलीज किया. अगर अब आप अपने ऐप के बीटा वर्जन को अपडेट करते हैं, तो आपको फुटर दिखेगा, जिस पर लिखा होगा “from Facebook”. फेसबुक का यह फुटर स्पलैश स्क्रीन और वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन के सेटिंग्स मैन्यू पर भी दिखेगा.

खुद चुनें कौन कर सकेगा ग्रुप में ऐड

WhatsApp ने इस साल एक प्राइवेसी अपडेट जारी किया, जिसके तहत अब यूजर्स उन कॉन्टैक्ट्स को सिलेक्ट कर सकेंगे, जो उन्हें किसी भी ग्रुप में नहीं जोड़ सकेंगे. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि दुनिया भर के यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध होगा. वॉट्सऐप में अब ‘Nobody’ ऑप्शन की जगह “My Contacts Except” ऑप्शन ने ले ली है. इससे वे चुने हुए कॉन्टैक्ट्स आपको बिना अनुमति के किसी ग्रुप में एड नहीं कर सकते. दूसरे दो ऑप्शन्स ‘my contacts’ और ‘everyone’ अभी भी बने रहेंगे. ग्रुप के एडमिन किसी व्यक्ति को ग्रुप में प्राइवेट इनवाइट के ऑप्शन से चैट के लिए बुला सकता है, लेकिन इसमें यूजर के पास ग्रुप में ज्वॉइन करने की च्वॉइस होगी.

फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स को फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर उपलब्ध करा दिया है. यह फिंगरप्रिंट लॉक/अनलॉक फीचर ऐप के लिए है. इससे इंडिवजुअल वॉट्सऐप चैट सिक्योर नहीं होती. फिंगरप्रिंट लॉक की टाइमिंग के लिए आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे. इनमें ‘तुरंत’, ‘1 मिनट बाद’ और ’30 मिनट बाद’ ऑप्शन में से एक चुनना होगा. इसके बाद वॉट्सऐप का फिंगप्रिंट अनलॉक फीचर इनेबल हो जाएगा.

फेसबुक पर शेयरिंग

वॉट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर फेसबुक ऐप के जरिए शेयर किया जा सकता है. नए अपडेट में वॉट्सऐप स्टेटस के लिए एड टू फेसबुक स्टोरी ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है. यह वॉट्सऐप स्टेटस के एकदम नीचे मिलेगा. इस पर ​टैप कर यूजर स्टेटस शेयरिंग के लिए डायरेक्ट फेसबुक पर पहुंच जाएंगे. स्टेटस पर लगी इमेज, वीडियो, जीआईएफ, टेक्स्ट सभी कुछ शेयर किया जा सकेगा.

2019 में छाए रहे ये ऐप्स, हर आम से लेकर खास ने किए इस्तेमाल

30 ऑडियो फाइल सेंडिंग फीचर

इससे यूजर एक बार में 30 ऑडियो फाइल सेंड कर सकते हैं. इस फीचर को वॉट्सऐप ने ऑडियो पिकर नाम दिया है और इसे एंड्रॉयड के लिए 2.19.89 बीटा अपडेट पर उपलब्ध करा दिया गया है.

नए फीचर में यूजर्स ऑडियो फाइल्स भेजने से पहले उनका प्रिव्यू भी कर सकेंगे यानी उन्हें सुन सकेंगे. इसके अलावा ऑडियो फाइल्स का नाम भी शो होगा. इसके लिए WhatsApp नया यूजर इंटरफेस दे रही है.

कॉन्जीक्यूटिव वॉयस मैसेजेस फीचर

इस साल WhatsApp ने अपना कॉन्जीक्यूटिव वॉयस मैसेजेस फीचर पेश किया. इस फीचर में अगर किसी एक चैट में 1 से ज्यादा वॉयस मैसेज आए हैं तो पहला मैसेज प्ले करने के बाद बाकी के वॉयस मैसेज ऑटोमेटिकली प्ले हो जाएंगे.

Whatsapp Facebook