/financial-express-hindi/media/post_banners/jkAkfYMVjaFYkAJ0bUSP.jpg)
A day after rolling out its 5G services in Kochi and Guruvayur Temple premises, Jio today (Wednesday) announced a multi-state launch of its True 5G services across 11 Indian cities. (File)
Jio True 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो इंडिया ने एलान किया है कि कंपनी द्वारा लॉन्च किये गए अधिकतर 5G डिवाइस अब जियो के स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे. कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ मिलकर ऐसे स्मार्टफोन का निर्माण किया है, जो इमर्सिव और ट्रू 5G एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा हाई स्पीड और करीब जीरो लेटेंसी पर काम करेंगे. ओप्पो इंडिया के मुताबिक कंपनी द्वारा लॉन्च किये किसी भी 5G डिवाइस पर जियो के स्टैंडअलोन नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. देश में रिलायंस जियो ही इकलौता ऐसा नेटवर्क है, जो 5G स्टैंडअलोन नेटवर्क उपलब्ध करा रहा है.
आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, 2023 में भारत बनेगा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश
ओप्पो के इन स्मार्टफोन पर मिलेगी Jio True 5G सर्विस
ओप्पो के Reno 8, Reno 8 Pro, Reno 7, F21 Pro 5G, F19 Pro+, K10 और A53s डिवाइस पर 5G कंपेटिबल सॉफ्टवेयर पहले से ही अपडेट किया जा चुका है. अब कंपनी अपने अन्य 5G स्मार्टफोन के लिए 5G सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने वाली है.
ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष और आरएंडडी हेड तसलीम आरिफ ने बताया कि ओप्पो इंडिया देश में अपने यूजर्स के लिए 5G इकोसिस्टम खड़ा करने की कोशिश कर रही है. इससे हमारे यूजर्स जियो ट्रू 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिन शहरों में 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है, उनमें ओप्पो के यूजर्स 5जी सर्विस का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कंपनी के सभी 5G डिवाइस यूजर्स स्टैंडअलोन और नॉन स्टैंडअलोन नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे.
ओप्पो 5G स्मार्टफोन में Jio True 5G के लिए ये मिलेगी सुविधा
- स्टैंडअलोन 5G आर्किटेक्चर नेटवर्क में 4G नेटवर्क पर निर्भरता शून्य होती है.
- 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है.
- कैरियर एग्रीगेशन तकनीक का उपयोग करके जियो इन 5G फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत "डाटा हाईवे" तैयार करती है.
एप्पल और सैमसंग से आगे निकली ओप्पो
एप्पल और सैमसंग जैसी दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनिया अभी तक 5G सर्विस को सपोर्ट करने वाले डिवाइस और सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं कर पाई हैं, जबकि ओप्पो ने इन सभी से दो कदम आगे बढ़ते हुए अपने सभी डिवाइस को तो अपडेट किया है, साथ ही जियो के साथ मिलकर आगे लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में पहले से 5जी सपोर्ट सॉफ्टवेयर लाने की दिशा में काम कर रही है.