/financial-express-hindi/media/post_banners/Co06H27WVgSjOCXI9rP2.jpg)
आइए आपको ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो जल्द बाजार में उतरेंगे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fWbOQ4XTqD5DBsLk8m5g.jpg)
देश में लॉकाडउन की वजह से नए फोन के लॉन्च और बिक्री पर विराम लग गया है. लेकिन बड़ी फोन कंपनियां अपने नए फोन्स को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं और वे लॉकडाउन और कोरोना संकट के खत्म होने का इंतजार कर रही हैं. इनमें नोकिया, Infinix, Realme जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनके फोन आने वाले दिनों में बाजार में आएंगे. आइए आपको ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो जल्द बाजार में उतरेंगे.
Nokia 5.3
नोकिया का यह स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप, लेटेस्ट क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6.55 इंच की बड़ी स्क्रीन और दो दिन की सिग्नेचर बैटरी लाइफ होगी. AI पावर्ड क्वॉड कैमरा से कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो ली जा सकती है, जिसके लिए नाइट मोड दिया गया है. फोन में वाइड एंगल और मैक्रो लेंस होंगे जिससे क्लॉज अप या वाइड शॉट्स लिए जा सकते हैं. यह फोन एंड्रॉयड 10 के साथ आता है और इसमें गूगल असिस्टेंस का एक्सेस एक अलग बटन के जरिए दिया गया है.
Infinix Hot 9 & Hot 9 Pro
Infinix अपनी Hot सीरीज से दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है- Hot 9 और Hot 9 Pro. Hot 9 के कम से कम 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें डिस्प्ले पर एक वॉटरड्रॉप नॉच होने की भी उम्मीद है. डिवाइस में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया होगा. इस फोन के साथ Infinix Hot 9 Pro को भी लॉन्च कर सकती है. यह फोन 6.6 इंच डिस्प्ले, 4GB की रैम, 64GB स्टोरेज और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है. Hot 9 Pro में फिंगप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है.
Nokia 5310
Nokia 5310 Xpress Music को नया रुप देते हुए Nokia 5310 MP3 प्लेयर और FM रेडियो के साथ आ सकता है. इसके साथ फोन में पावरफुल डुअल फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स दिए जा सकते हैं जिससे आप अपनी पसंदीदा धुनों को सुन सकते हैं. फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में बेहतरीन बैटरी मिलेगी.
Realme Narzo 10/10A
भारत में सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक Realme अपनी लेटेस्ट Narzo सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसमें युवाओं के लिए बजट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन होंगे. 2018 में आने के बाद से रियलमी ने तेजी से ग्रोथ की है और इंडस्ट्री में इनोवेशन को लाया है, इसलिए इस फोन से भी काफी उम्मीदें हैं. नई सीरीज बजट प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स देगी.