scorecardresearch

ACs Price Hike: इस गर्मी एसी की कीमतें भी चढ़ा रही पारा, जानिए आपका मनसंदीदा ब्रांड हुआ कितना महंगा

ACs Price Hike: इस बार गर्मी से राहत भी महंगी हो गई है और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों ने एसी की कीमतों में इस महीने फिर बढ़ोतरी की है. इससे पहले जनवरी में भी दाम बढ़े थे.

ACs Price Hike: इस बार गर्मी से राहत भी महंगी हो गई है और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों ने एसी की कीमतों में इस महीने फिर बढ़ोतरी की है. इससे पहले जनवरी में भी दाम बढ़े थे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
this summer ACs price going up Hitachi Haier Panasonic others to raise prices by this much

ACs Price Hike: इस गर्मी ठंडी हवाएं भी महंगी हो गई है और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों ने एसी की कीमतों में इस महीने 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस साल की शुरुआत जनवरी में भी कीमतें 5.8 फीसदी बढ़ी थी और अब फिर से इनके दाम बढ़े हैं. कुछ कंपनियों ने इस महीने दाम बढ़ा दिए हैं तो कुछ इस महीने या अगले महीने मई में इसकी तैयारी कर रही हैं. जॉनसन की कंपनी हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के चेयरमैन और एमडी गुरमीत सिंह ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि जिस हिसाब से कमोडिटी व अन्य मोर्चे पर चीजें बदल रही हैं, उसके हिसाब से इस महीने एसी के दाम 3-4 फीसदी बढ़ाए गए हैं.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला की पसंद के इस बैंकिंग स्टॉक में 30% मुनाफे का मौका, जानिए एक्सपर्ट्स ने कितना रखा है टारगेट प्राइस

विभिन्न ब्रांड की एसी के इतने बढ़े भाव

Advertisment
  • Hitachi: गुरमीत सिंह के मुताबिक एलुमिनियम और रेफ्रिजरेंट्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने जाने के बाद अब एसी के दाम 3-4 फीसदी बढ़ाए गए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद तीन स्टार वाला स्प्लिट एयर कंडीशनर जो पिछले साल 33.5 हजार रुपये में मिल रहा था, वह 36.5-37 हजार रुपये तक हो गया है.
  • Haier: हायर अप्लाएंसेज इंडिया के प्रमुख सतीश एनएस ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि पिछले 4-5 महीने में उनकी कंपनी की एसी के 5-6 फीसदी भाव बढ़े हैं और अब वैश्विक स्तर पर बढ़ते भाड़े और कमोडिटी की ऊंची लागत के चलते मई के बाद इसमें बढ़ोतरी की जा सकती है.
  • Panasonic: पैनासोनिक इंडिया के एयर कंडीशनर्स ग्रुप के बिजनेस हेड गौरव शाह ने बताया कि मार्केट के हिसाब से कमोडिटी की बढ़ती लागत के चलते एसी के दाम 6-8 फीसदी बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा लागत में बढ़ोतरी का कितना असर पड़ा है, इसका आकलन किया जा रहा है, इसके बाद फिर बढ़ोतरी की जा सकती है.

Account linked Mobile Number Change Process: घर बैठे बदल सकते हैं अपने बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर, स्टेप वाइज समझें पूरी प्रॉसेस

कीमतों में बढ़ोतरी से मांग पर नहीं दिखा असर

एसी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद इसकी मांग पर असर नहीं दिख रहा है. इस साल गर्मी की जल्द शुरुआत और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा अप्रैल और मई में औसत से ऊपर तापमान के पूर्वानुमानों के चलते एसी की मांग मजबूत दिख रही है. वोल्टास के प्रवक्ता ने कहा कि रिप्लेसमेंट में भी तेजी दिख रही है क्योंकि कई लोग अधिक क्षमता वाले कूलिंग प्रोडक्ट्स से अपग्रेड कर रहे हैं. वोल्टास ने अपने मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई चेन में बढ़ोतरी की है. कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक इस गर्मी यह इंडस्ट्री न सिर्फ वॉल्यूम में बल्कि वैल्यू के हिसाब से भी ग्रो करेगी. सरकार ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई स्कीम लॉन्च किया है जिससे इंडस्ट्री को सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा पढ़ाई और वर्क फ्रॉम होम कल्चर से भी कंज्यूमर सेंटिमेंट मजबूत हो रहा है.

(Article: Tanya Krishna)

Hitachi Haier Panasonic