/financial-express-hindi/media/post_banners/cpVZuYDZbFvO3o5nN0cU.jpg)
Twitter rival Threads launched: यह ऐप रियल-टाइम कन्वर्सेशन पर आधारित है. (Photo_ reuters)
Twitter rival Threads launched: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है. पिछले कई दिनों से ये खबर आ रही थी कि मेटा जल्द ही ट्विटर से मुकाबला करने के लिए एक क्लोन ऐप जारी कर सकता है. अब मेटा ने ‘थ्रेड्स’ ऐप (Threads) को लॉन्च कर दिया है, जो बिल्कुल ट्विटर के जैसा ही काम करता है. ‘थ्रेड्स’ मेटा के तस्वीर साझा करने वाले ऐप इंस्टाग्राम का ‘टेक्स्ट’ एडिशन है. कंपनी के अनुसार, यह ऐप रियल-टाइम कन्वर्सेशन पर आधारित है.
100 से अधिक देशों में लॉन्च हुआ थ्रेड्स ऐप
थ्रेड्स ऐप बुधवार आधी रात के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में ऐपल और गूगल के एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया. ऐप के उपलब्ध होते ही शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपने खाते बना लिए हैं. इस पर किसी ‘थ्रेड’ (यानी पोस्ट को) को ‘लाइक’, ‘रिपोस्ट’, ‘रिप्लाई’ और ‘कोट’ करने का ऑप्शन भी मौजूद है. ये सभी विकल्प ट्विटर पर भी मौजूद हैं.
Also Read: Twitter: ट्विटर चलाने में अब नहीं आ रहा मजा? ये हैं इसके 5 बेस्ट अल्टरनेटिव
कंपनी का क्या है कहना?
कंपनी ने कहा, ‘‘हमारा मकसद ‘थ्रेड्स’ के जरिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है, जो ‘टेक्स्ट’ पर अधिक केंद्रित हो, जैसे की इंस्टाग्राम पर तस्वीर तथा वीडियो पर ध्यान केंद्रित किया गया है.’’ इस नए ऐप में ‘पोस्ट’ करने के लिए 500 कैरेक्टर की लिमिट तय की गई है, जबकि ट्विटर पर यह 280 कैरेक्टर है. इसमें लिंक, तस्वीर और पांच मिनट तक तक लंबा वीडियो साझा किया जा सकता है. मेटा ने यूजर्स को सिक्योर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उपायों पर जोर दिया है. इसमें इंस्टाग्राम के कम्युनिटी गाइडलाइंस को लागू किया गया है.
डेटा प्राइवेसी को लेकर खड़ा हो रहा सवाल
मेटा के इस नए ऐप को लेकर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े हो रहे हैं. ‘ऐप स्टोर’ पर उपलब्ध इसकी डेटा प्राइवेसी संबंधी जानकारी के अनुसार, ‘थ्रेड्स’ हेल्थ, फाइनेंस, कांटेक्ट, ब्राउजिंग, सर्च, लोकेशन समेत कई ‘‘संवेदनशील जानकारी’’ इकट्ठा कर सकता है. ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने ‘ऐप स्टोर’ पर ‘थ्रेड्स’ से जुड़ी जानकारी की एक तस्वीर (स्क्रीनशॉट) साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आपके सभी थ्रेड्स हमारे हैं.’’ मस्क ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है.