/financial-express-hindi/media/post_banners/ONTxsYcEchpE95heRBcb.jpg)
Instagram आधारित Threads केवल एंड्रायड और आईफोन यूजर के लिए है.
मेटा के थ्रेड्स का जलवा इटरनेट यूजर के बीच जारी है. इंस्टाग्राम आधारित यह ऐप लॉन्च के बाद से ही कई रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा रही है. महज 5 दिन में इस ऐप के 10 करोड़ यूजर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मार्क जुकरबर्ग का यह ऐप एलन मस्क के ट्विटर को कड़ी टक्कर दे रही है. दरअसल थ्रेड्स पर ठीक वैसे ही फीचर देखने को मिल रहे हैें जो ट्विटर प्लेटफार्म पर नजर आते हैं. हालांकि ट्विटर के पास कुछ ऐसे फीचर भी हैं जो थ्रेड्स पर उपलब्ध नहीं हैं. यहां दोनों में अंतर का ब्योरा देख सकते हैं.
Threads ऐप की खासियत
इंस्टाग्राम आधारित थ्रेड्स ऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. फिलहाल यह ऐप एंड्रायड और आईफोन यूजर के लिए उपलब्ध है. थ्रेड्स प्लेटफार्म डेस्कटॉप पर काम नहीं कर रहा है. इंटरनेट के दौर में जितनी तेजी से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है उम्मीद है कि मेटा के इस ऐप में आने वाले दिनों में कई फीचर शामिल किए जाएंगे. थ्रेड्स प्लेटफार्म का इस्तेमाल ठीक वैसे ही किया जा सकता है जैसे ट्विटर पर अपनी बातें यूजर पोस्ट करके साझा करते हैं. इसका ले-ऑउट भी ट्विटर से काफी मिलता जुलता है.
Also Read:Twitter vs Threads: ट्विटर से कितना है मेटा का थ्रेड्स अलग, दोनों में क्या है अंतर
Threads ट्विटर से है अलग
ट्विटर पर ट्रेडिंग टॉपिक के लिए हैशटैग (#) की सुविधा है जबकि मेटा के थ्रेड्स से यह फीचर गायब है.
ट्विटर का मोबाइल और डेस्कटॉप पर सभी ब्राउजर के साथ एक्सेस है. जबकि थेड्स अभी केवल एंड्रायड आधारित फोन और आईफोन यूजर के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है.
ट्विटर के पास डायरेक्ट मैसेज करने का विकल्प है जबकि थ्रेड्स के पास इस तरह का फीचर नहीं है.
ट्विटर अपने प्रीमियम यूजर को पोस्ट एडिट करने का विकल्प देता है जबकि थ्रेड्स में यह सुविधा नहीं है.