/financial-express-hindi/media/post_banners/TN01uxLOi4CTn6YHJXW0.jpg)
Threads vs Twitter: कंपनी का कहना है कि ट्विटर ट्रैफिक में बढ़ोतरी हो रही है.
Threads vs Twitter: ट्विटर की नई सीईओ, लिंडा याकारिनो ने मेटा द्वारा थ्रेड्स के लॉन्च के बाद ट्विटर ट्रैफिक में आ रही गिरावट की खबरों को खारिज कर दिया है. मेटा थ्रेड्स के लॉन्च के बाद ट्विटर के ट्रैफिक में भारी गिरावट आई है. एक दिन पहले थ्रेड्स पर करीब 10 करोड़ लोग अपना एकाउंट बना चुके हैं. थ्रेड्स के इस पॉपुलैरिटी से ट्विटर को निसंदेह नुकसान हुआ है और कंपनी इस खतरे से चिंतित भी है. इस बीच कई यूजर्स ने दावा किया है कि ट्विटर पर थ्रेड्स का लिंक नहीं खुल रहा है, यानी कंपनी ने इसे ब्लॉक कर दिया है.
रिपोर्ट में क्या है?
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन थ्रेड्स लॉन्च हुआ था (6 जुलाई) उसके बाद से ट्विटर यूजर ट्रैफिक में कमी आई है. हालांकि मेटा बार-बार इस बात को दोहरा रहा है कि थ्रेड्स का इरादा ट्विटर के जगह लेना नहीं है. दूसरी तरफ ट्विटर द्वारा थ्रेड्स के लिंक ब्लॉक करने की खबर टेक क्रंच ने दी है. टेक क्रंच के अनुसार, यह बताना मुश्किल है कि वास्तव में यह ब्लॉकिंग कब शुरू हुआ. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने इस तरह का कुछ किया है. इससे पहले, जब सबस्टैक ने अपनी कन्वर्सेशन फीचर, सबस्टैक नोट्स पेश की थी, तो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ने चुनिंदा लिंक को ब्लॉक कर दिया था. इस बीच, लिंडा याकारिनो ने बताया है कि ट्विटर ट्रैफिक कम होने के बजाय बढ़ रहा है.
ट्विटर ट्रैफिक में 12% की गिरावट
इंस्टाग्राम थ्रेड्स के लॉन्च होने से ट्विटर को तगड़ा झटका लगा है. थ्रेड्स ऐप पर करीब 10 करोड़ लोग साइन-अप कर चुके हैं. 6 जुलाई से, जिस दिन थ्रेड्स लॉन्च किया गया था, ट्विटर पर यूजर्स ट्रैफ़िक में गिरावट देखी गई है. थ्रेड्स मेटा का नया टेक्स्ट-बेस्ड ऐप है जो इंस्टाग्राम का एक हिस्सा है. सिमिलरवेब के मुताबिक पिछले साल के समान दिनों की तुलना में ट्विटर ट्रैफिक में 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वेब एनालिटिक्स में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी सिमिलरवेब के अनुसार, थ्रेड्स के लॉन्च के बाद पहले दो दिनों में ट्विटर पर ट्रैफिक 5 फीसदी कम हो गई है. कंपनी ने आगे बताया है कि अगर हम पिछले साल के समान दिनों से आंकड़ों की तुलना करें तो ट्रैफिक में 12 फीसदी की गिरावट आई है.