/financial-express-hindi/media/post_banners/LkwASg9XlE5yiSRTQZJn.jpg)
टाइटन कंपनी लिमिटेड ने टाइटन कनेक्टेड X फुल टच स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/NcGCcnruRLBrLTGhqOhF.jpg)
टाइटन (Titan) कंपनी लिमिटेड ने टाइटन कनेक्टेड X (Titan Connected X) फुल टच स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच में 13 फीचर्स मौजूद हैं. इसके लिए कंपनी ने मंगलवार को हैदराबाद स्थित टेक्नोलॉजी और वियरेबल फर्म HUG इनोवेशन को एक्विहायर करने का एलान किया. एक्विहायर का अर्थ है कि उसके स्किल और स्टाफ को खरीदना, न कि उसके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को.
कंपनी को HUG इनोवेशन के एक्विहायर से होगा फायदा
टाइटन कंपनी लिमिटेड के सीईओ (वॉचेज और वियरेबल बिजनेस) एस रवि कांत ने कहा कि HUG इनोवेशन के फाउंडर राज नरवटी ने अपनी टीम के 23 अन्य लोगों के साथ 1 जनवरी 2020 से टाइटन कंपनी ज्वॉइन की थी. कंपनी ने कहा कि टाइटन को HUG के कंज्यूमर प्लेटफॉर्म और IPs को एक्सेस करने का बड़ा फायदा मिलेगा, जो कंपनी के लिए वियरेबल के कारोबार के लिए बहुत जरूरी है.
कंपनी ने बताया कि एक्विहायर करने के बाद हैदराबाद में अब टाइटन का डेवलपमेंट सेंटर होगा. लॉन्च के बारे में रवि कांत ने बताया कि यह प्रोडक्ट सभी बड़े टाइटन स्टोर्स में मार्च 2020 से उपलब्ध होगा.
Redmi 8A Dual भारत में लॉन्च; जेब पर नहीं पड़ेगा भारी, जानें फीचर्स
फीचर्स और कीमत
इस स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.2 इंच का फुल कलर टच स्क्रीन होगा. इसके साथ वॉच में एनालॉग हैंड्स, एक्टिविटी ट्रैकिंग, हर्ट रेट मॉनेटरिंग, फाइंड फोन, कैमरा कंट्रोल, स्लीप ट्रैकिंग, वेदर, कैलेंडर अलर्ट और कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज के साथ म्यूजिक और सेल्फी कंट्रोल भी मौजूद होगा. इस घड़ी की कीमत 14,995 रुपये रखी गई है.