/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/best-budget-expense-tracker-apps-2025-06-20-10-12-48.jpg)
Top budget planner apps 2025: ये एंड्रॉयड ऐप्स आपके रोजमर्रा के खर्चों को संभालने और लंबे समय में पैसे बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं. (AI Image by Microsoft Designer)
Best Free Expense Tracker Apps to Take Control of Your Money: डिजिटल दौर में अपने खर्चों पर नजर रखना कई बार चुनौतीपूर्ण हो जाता है. रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग कभी डिजिटल वॉलेट, कभी डेबिट या क्रेडिट कार्ड और कभी-कभी नकद का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि पैसा कहां और कैसे खर्च हो रहा है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि अब कई मोबाइल ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपके खर्चों को अपने आप ट्रैक करते हैं और लंबे समय में बचत करने में भी मदद कर सकते हैं.
अगर आपको भी यह समझने में परेशानी हो रही है कि आपका पैसा कहां जा रहा है, तो ये 5 फ्री ऐप्स आपकी मदद कर सकते हैं.
Axio, पुराना नाम Walnut
10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड के साथ Axio एक लोकप्रिय ऐप है. यह ऐप आपके मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट और कार्ड्स की जानकारी लेकर SMS के जरिए खर्चों को ऑटोमेटिक जोड़ता है.
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/axio-2025-06-20-10-17-17.jpg)
आप इसमें मंथली बजट बना सकते हैं और बिजली, क्रेडिट कार्ड जैसे बिल्स के लिए रिमाइंडर भी मिलता है. अगर पैसे की कमी हो तो कुछ यूज़र्स को "Pay Later" और पर्सनल लोन की सुविधा भी मिलती है.
Wallet
अगर आप बजट प्लानर ढूंढ रहे हैं तो Wallet ऐप आपके लिए सही हो सकता है. यह बैंक से जुड़कर खर्चों का ऑटोमेटिक हिसाब रखता है और बताता है कि आप पैसा कहां खर्च कर रहे हैं.
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/wallet-budget-money-manager-2025-06-20-10-20-30.jpg)
इसमें स्टॉक निवेश ट्रैक करने, क्लाउड बैकअप, ट्रांजैक्शन लोकेशन और कर्ज़ का हिसाब रखने जैसी सुविधाएं हैं.
Money Manager
यह ऐप आपकी हर छोटी-बड़ी खरीदारी पर नज़र रखने के लिए शानदार है. इसमें डेली, वीकली और मंथली रिपोर्ट्स मिलती हैं और डबल एंट्री अकाउंटिंग सिस्टम के ज़रिए आपके खर्च और इनकम दोनों को रिकॉर्ड करता है.
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/money-manager-expense-and-budget-2025-06-20-10-22-57.jpg)
इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से खर्चों की कैटेगरी बना सकते हैं और पुराने डेटा का बैकअप भी ले सकते हैं. हालांकि, मुफ्त वर्जन में ऐड्स आते हैं और केवल 15 एसेट्स तक की सीमा होती है.
AndroMoney
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/andromoney-2025-06-20-10-24-58.jpg)
यह ऐप एंड्रॉयड पर बहुत पसंद किया जाता है. इसमें यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और आप एक क्लिक में खर्च जोड़ सकते हैं. बजट सेट करने, डेटा क्लाउड में सेव करने और पासवर्ड लगाने की सुविधा भी मिलती है. साथ ही इसमें रिपोर्ट्स को पाई चार्ट, ट्रेंड चार्ट या बार चार्ट के रूप में देखा जा सकता है.
Meow Money Manager
अगर आप बोरिंग ऐप्स से परेशान हैं तो यह ऐप आपके लिए है. यह बेहद आकर्षक डिज़ाइन वाला ऐप है जिसमें 200 से भी ज्यादा क्यूट आइकन्स हैं जिनसे आप अपने खर्च जैसे खाना, कार, एंटरटेनमेंट आदि को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/meow-money-manager-2025-06-20-10-27-57.jpg)
इसमें आपकी फाइनेंशियल एक्टिविटी की डेली, वीकली, मंथली रिपोर्ट मिलती है और सभी डेटा को क्लाउड पर सेव और बायोमेट्रिक लॉक से सुरक्षित किया जा सकता है. लेकिन इस ऐप में खर्चों को आपको मैन्युअली दर्ज करना होगा, क्योंकि यह बैंक या SMS से डेटा नहीं लेता.
अगर आप पैसे की बचत करना चाहते हैं और समझना चाहते हैं कि आपका पैसा कहां जा रहा है, तो ये ऐप्स आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकते हैं.