scorecardresearch

R&D; पर खर्च करने में Amazon सबसे आगे, Samsung नंबर 4; टॉप 5 कंपनियों की डिटेल

PWC की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने 2017 के बाद के छह महीनों से R&D प्रोजेक्ट्स पर 15.3 अरब डॉलर खर्च करते हुए लगातार दूसरे साल चौथा स्थान हासिल किया है.

PWC की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने 2017 के बाद के छह महीनों से R&D प्रोजेक्ट्स पर 15.3 अरब डॉलर खर्च करते हुए लगातार दूसरे साल चौथा स्थान हासिल किया है.

author-image
IANS
New Update
Tech Companies R&D Spending Amazon, Alphabet inc, Volkswagen, Samsung, Intel

PWC की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने 2017 के बाद के छह महीनों से R&D; प्रोजेक्ट्स पर 15.3 अरब डॉलर खर्च करते हुए लगातार दूसरे साल चौथा स्थान हासिल किया है.

Tech Companies R&D Spending Amazon, Alphabet inc, Volkswagen, Samsung, Intel PWC की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने 2017 के बाद के छह महीनों से R&D प्रोजेक्ट्स पर 15.3 अरब डॉलर खर्च करते हुए लगातार दूसरे साल चौथा स्थान हासिल किया है.

रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर पिछले एक साल में खर्च करने के मामले में दुनियाभर की 1,000 प्रमुख कंपनियों की सूची में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स चौथे नंबर पर है. समाचार एजेंसी योनहाप ने ग्लोबल अकाउंटिंग एवं कंसल्टेंसी कंपनी प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (PWC) की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने 2017 के बाद के छह महीनों से R&D प्रोजेक्ट्स पर 15.3 अरब डॉलर खर्च करते हुए लगातार दूसरे साल चौथा स्थान हासिल किया है. इससे एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में यह राशि 6.8 फीसदी ज्यादा है और यह सैमसंग की कुल बिक्री का 6.8 फीसदी है.

Advertisment
रैंककंपनीR&D खर्च
1Amazon22.6 अरब डॉलर
2Alphabet inc16.2 अरब डॉलर
3Volkswagen15.8 अरब डॉलर
4Samsung15.3 अरब डॉलर
5Intel13.3 अरब डॉलर

(Source: PWC)

अमेरिकी की ऑनलाइन कॉमर्स कंपनी Amazon R&D पर 22.6 अरब डॉलर खर्च कर इस सूची में शीर्ष पर है. इसके बाद गूगल के अधिकार वाली कंपनी अल्फाबेट इंक 16.2 अरब डॉलर के खर्च के साथ दूसरे स्थान पर है. जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन 15.8 अरब डॉलर के खर्चे के साथ तीसरे स्थान पर है.

इंटेल ने 2.6% खर्च बढ़ाया

R&D पर इंटेल ने पिछले साल से 2.6 फीसदी की खर्च बढ़ाकर 13.3 अरब डॉलर किया. फिर भी यह कंपनी तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है. इसके बाद 12.3 अरब डॉलर के खर्चे के साथ माइक्रोसॉफ्ट है जिसके पीछे 11.6 अरब डॉलर के खर्चे के साथ एप्पल का स्थान है. एक हजार कंपनियों का संयुक्त R&D खर्च एक साल में 11.4 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 782 अरब पर पहुंच गया. इसी बीच, दुनिया की सबसे ज्यादा इनोवेटिव कंपनियों की लिस्ट में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स छठे स्थान पर आ गई है.