scorecardresearch

TRAI Report: मार्च में जियो ने जोड़े 30 लाख नए ग्राहक, Vi के 12 लाख यूजर हुए कम, Airtel का क्या है हाल?

TRAI Report: सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मार्च में 10.37 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े.

TRAI Report: सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मार्च में 10.37 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JIO-1

TRAI Report: भारत में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1,172.84 मिलियन (117.2 करोड़) हो गई.

TRAI Report: टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्च में 30.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने महीने के दौरान 12.12 लाख यूजर्स को खो दिया है. वहीं, सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मार्च में 10.37 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े, जो फरवरी में 36.98 करोड़ के मुकाबले मार्च में 37.09 करोड़ हो गए. गौरतलब है कि फरवरी में भी, रिलायंस जियो ने दूरसंचार कंपनियों के बीच सबसे अधिक मोबाइल ग्राहक (लगभग 10 लाख) एड किये. वहीं, इस दौरान एयरटेल ने 9.82 लाख मोबाइल यूजर्स प्राप्त किए थे.

Vi का 12 लाख यूजर्स ने छोड़ा साथ

ट्राई द्वारा जारी किए गए मार्च के आंकड़ों पर एक नजर डालने से पता चला है कि वोडाफोन-आइडिया को मार्च में 12.12 लाख मोबाइल यूजर्स छोड़कर चले गए. मार्च में वोडाफोन आइडिया के मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटकर 23.67 करोड़ हो गई, जो पिछले महीने में 23.79 करोड़ थी. हालांकि ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में महीने-दर-महीने 0.86 फीसदी की वृद्धि हुई.

Advertisment

Increase Wi-Fi Speed: क्या आपके Wi-Fi की स्पीड है स्लो, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

ब्रॉडबैंड हिस्सेदारी में भी जियो अव्वल

टॉप 5 प्रोवाइडर्स मार्च 2023 के अंत में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों के 98.37 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रखते हैं, जिसमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (43.85 करोड़), भारती एयरटेल (24.19 करोड़), वोडाफोन आइडिया (12.48 करोड़) शामिल हैं. मार्च 2023 के अंत में भारत में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1,172.84 मिलियन (117.2 करोड़) हो गई, जो 0.21 फीसदी की मासिक वृद्धि दर दर्शाती है.

Airtel Reliance Jio Trai