/financial-express-hindi/media/post_banners/vTJrNdVGFg9MDS5pEdbC.webp)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के मालिक Elon Musk ने कंपनी का काम संभालने के बाद कई अहम फैसले लिए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के मालिक Elon Musk ने कंपनी का काम संभालने के बाद कई अहम फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में, अब Elon Musk ट्विटर में एक और बड़े बदलाव की तैयारी में हैं. दरअसल, मस्क ने ट्विटर पोस्ट के लिए कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के संकेत दिए है. वर्तमान में ट्विटर पर किसी भी पोस्ट के लिए कैरेक्टर लिमिट 280 है. शुरुआत में इसकी लिमिट 140 कैरेक्टर थी, लेकिन नवंबर 2017 में इसे बढ़ाकर 280 किया गया. अब मस्क ने खुलासा किया है कि जल्द ही इस लिमिट को एक बार फिर बढ़ाकर 1,000 कैरेक्टर किया जा सकता है.
It’s on the todo list
— Elon Musk (@elonmusk) November 28, 2022
ज्यादातर यूजर्स कम शब्दों में करते हैं ट्वीट
हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि ट्विटर पर केवल 5 फीसदी यूजर ही ट्वीट करते समय 190 कैरेक्टर से अधिक वर्ड का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से 12 फीसदी लोग ट्वीट के लिए 140 से अधिक कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, केवल 1 फीसदी यूजर ही ऐसे हैं जो ट्वीट करते समय पूरे 280 कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है कि ज्यादातर यूजर कम शब्दों में ही अपना ट्वीट पोस्ट करते हैं.
मस्क ने पोल के ज़रिए लिए हैं कई फैसले
इससे पहले, मस्क ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या एडिटिंग ट्वीट्स का विकल्प जोड़ा जाना चाहिए, जिसमें ज्यादातर यूजर्स ने हां में जवाब दिया और कुछ ही समय में ट्वीट एडिट करने का विकल्प प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया. एक अन्य ट्वीट में, मस्क ने पूछा था कि क्या उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट एक्टिवेट करना चाहिए. ज्यादातर यूजर्स इस बात पर भी सहमत थे, जिसके बाद मस्क ने अगले दिन अकाउंट एक्टिवेट कर दिया. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही मस्क कैरेक्टर लिमिट में बदलाव को लेकर भी पोल आयोजित करेंगे, जिसमें यूजर्स की चॉइस के आधार पर फैसले लिए जाएंगे.