scorecardresearch

Twitter ने 644 रुपये वाले सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर लगाई रोक, फेक अकाउंट्स को भी मिल रहा Blue Tick

एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों को दिया जाता था.

एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों को दिया जाता था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Twitter Blue Tick

After dropping Twitter Blue due to the rise in the number of hoax accounts, Twitter is finally set to relaunch it today. (Photo Credits- Reuters)

एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण किये जाने के बाद मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. ताजा मामले में ट्विटर ने अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर रोक लगा दी है. इस प्रोग्राम के तहत ट्विटर का कोई भी यूजर 8 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 644 रुपये का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है. हाल ही में कई फेक अकाउंट होल्डर्स द्वारा 8 डॉलर के बदले ब्लू टिक हासिल कर ट्वीट किये जाने के बाद हुई फजीहत हो देखते हुए ट्विटर ने अपने इस प्रोग्राम पर रोक लगाने का फैसला किया है. एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों को दिया जाता था. 

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, राज्य की सभी 68 सीटों के लिए डाले जा रहे हैं वोट

तेजी से बन रहे फेक अकाउंट

Advertisment

ट्विटर पर पहले Blue Tick आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की पहचान थी, जिससे किसी यूजर की ऑथेंटिकेशन और विश्वसनीयता का पता चलता था. लेकिन ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने 8 डॉलर के बदले में सभी यूजर्स को ब्लू टिक देने का एलान किया है, जिसके बाद ब्लू टिक वाले फेक अकाउंट की तादात काफी तेजी से बढ़ गई है. इन फेक वेरिफाइड अकाउंट्स से लगातार ट्वीट भी किये जा रहे हैं.

ग्रे टिक होगा ऑफिशियल अकाउंट की पहचान

इससे पहले कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की निदेशक एस्थर क्रॉफर्ड ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इस स्क्रीनशॉट में ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट पर ग्रे टिक के साथ यूजर के अकाउंट के नीचे ऑफिशियल अकाउंट लिखा हुआ दिखाई दिया. हालांकि इसमें ट्विटर का नियमित ब्लू चेकमार्क भी दिखाई दिया था.  

ग्रे टिक को बाय नहीं कर सकेंगे यूजर्स

क्रॉफर्ड ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह ग्रे टिक ट्विटर के पहले के वेरिफाइड अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी ने साफ किया कि यूजर्स इस ग्रे टिक को नहीं खरीद सकेंगे. यह ग्रे टिक सरकारी अकाउंट्स, कमर्शियल कंपनियों, बिजनेस पार्टनर्स, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ पब्लिक फिगर्स को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा आगे दिये जाने वाले ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट की पहचान नहीं होंगे. कंपनी की ओर से अपने कुछ प्रीमियम यूजर्स को कुछ फीस के बदले में ब्लू टिक समेत कुछ सर्विस उपलब्ध कराई जाएंगी.

Elon Musk Twitter Tesla Twitter Blue Tick