scorecardresearch

Twitter: ट्विटर चलाने में अब नहीं आ रहा मजा? ये हैं इसके 5 बेस्ट अल्टरनेटिव

Twitter best alternatives: ट्विटर को लेकर जारी हालिया उथल-पुथल को देख कई यूजर्स इसे छोड़ने का विचार कर रहे हैं.

Twitter best alternatives: ट्विटर को लेकर जारी हालिया उथल-पुथल को देख कई यूजर्स इसे छोड़ने का विचार कर रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
twitter1

Twitter best alternatives: अगर आप ट्विटर छोड़ने का प्लान कर रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं.

Twitter best alternatives: जब से टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से ट्विटर खबरों में बना हुआ है. एलन मस्क अक्सर ट्विटर पर नए-नए बदलाव करते जा रहे हैं जिससे यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है बेहतर आप्शन मिलने के बाद कई यूजर्स ट्विटर को छोड़ सकते हैं. इन्हीं लोगों को टैप करने के लिए मेटा के स्वामित्व वाले Instagram ने भी हाल में ट्विटर क्लोन बनाने का फैसला लिया है. ट्विटर के जैसे ही कार्य करने वाले इस एप्लीकेशन का नामा थ्रेड्स (Threads) रखा गया है. अगर आप भी वैसे लोगों में से हैं जो ट्विटर का दूसरा ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Threads

इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाले थ्रेड्स को कल यानी 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. मेटा द्वारा इंस्टाग्राम ऐप पर एक लॉन्च डेट का टीजर भी जोड़ा गया है. जल्द लॉन्च होने वाला थ्रेड्स एक टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन ऐप होगा और इसमें भी ट्विटर के जैसा ही कैरेक्टर लिमिट रहेगा. इंस्टाग्राम का ट्विटर क्लोन ऐप स्टोर Google Play Store पर लिस्टेड है और इसमें ऐप के समान स्क्रीनशॉट भी शामिल हैं. स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि कोई अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ऐप में कैसे लॉग इन कर सकता है. इससे जुड़ी और जानकारी अभी आनी बाकी है. इस साल जनवरी से प्रोजेक्ट 92 के तहत मेटा इस ऐप को डेवलप कर रहा है. द वर्ज के अनुसार, मेटा के शीर्ष अधिकारियों में से एक ने कथित तौर पर कंपनी की पहली ऑल-हैंड मीटिंग के दौरान ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी की झलक दिखाई, जो इस महीने की शुरुआत में कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में हुई थी.

Advertisment

Also Read: Twitter vs Threads: ट्विटर को टक्कर देने के लिए 6 जुलाई को लॉन्च होगा मेटा का थ्रेड्स ऐप! ये फीचर्स होंगे शामिल

Bluesky

इस प्लेटफॉर्म की स्थापना ट्विटर के पूर्व सीईओ और सह-निर्माता जैक डोर्सी ने की थी. फिलहाल, यह प्लेटफॉर्म केवल इनविटेशन के आधार पर काम करता है. इसमें वर्ड लिमिट 300 अक्षर की है. ब्लूस्की ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताया है कि वे एक प्रोटोकॉल बना रहे हैं जो सार्वजनिक बातचीत की सुविधा प्रदान करेगा.

Discord

डिस्कॉर्ड ट्विटर के जैसा नहीं है लेकिन आज-पास मौजूद सभी बेहतर ऐप्स में से एक है. ये प्लेटफॉर्म गेमर्स को चैट करने का एक शानदार ऑप्शन उपलब्ध कराता है. हालांकि डिस्कॉर्ड आपको बातचीत करने के लिए बहुत स्पेस नहीं देता है, यूजर्स को अपनी रुचि के विषय के आधार पर सर्वर का चयन करना होगा. सर्वर के भीतर, डिस्कॉर्ड टेक्स्ट चैट के साथ-साथ वॉयस और वीडियो चैट की सुविधा प्रदान करता है.

Also Read: WhatsApp Updates: व्हाट्सऐप पर आसानी से चैट हिस्ट्री करें ट्रांसफर, क्लाउड अपलोड की जरूरत खत्म

Cohost

कोहोस्ट के लिए कोई भी साइन अप कर सकता है, भले ही यह अभी बीटा स्टेप में है. अगर आपके पास इन्वाइट नहीं है तो आपको पोस्ट करने से पहले एक या दो दिन इंतजार करना पड़ेगा. वेबसाइट के मुताबिक, इस एहतियात का मकसद स्पैम को रोकना है. ट्विटर की तरह ही यूजर्स रीपोस्ट, लाइक और कमेंट कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि यह एल्गोरिदम को नियोजित नहीं करता है.

Mastdon

यह ऐप बिल्कुल ट्विटर के जैसा ही काम करता है. यहां आप अपने रियल-टाइम विचारों पोस्ट कर सकते हैं. यही नहीं, इसमें आपके पास दूसरों के पोस्ट शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा Post भी ट्विटर के एक बेहतरीन अल्टरनेटिव है. ट्विटर पर 2022 की उथल-पुथल का फायदा उठाने के लिए इसे लॉन्च किया गया था. पोस्ट उन पत्रकारों को टारगेट करता है जो दिनभर अपना समय ट्विटर पर बिताते हैं.

Twitter Instagram