scorecardresearch

Twitter: म्यूजिक कंपनियों ने ट्विटर पर दायर किया मुकदमा, कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप, मस्क को भरना होगा भारी हर्जाना!

Twitter Copyright Violation: ट्विटर पर आरोप है कि वह बिना अनुमति के अपने प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक का उपयोग करके गीतकारों के कॉपीराइट का उल्लंघन करता है.

Twitter Copyright Violation: ट्विटर पर आरोप है कि वह बिना अनुमति के अपने प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक का उपयोग करके गीतकारों के कॉपीराइट का उल्लंघन करता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Elon Musk

Twitter Copyright Violation: ट्विटर ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से किया इनकार. (Photo credit: Bloomberg)

Twitter Copyright Violation: जब से एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण किया है, तब से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स सुर्खियों में बना हुआ है. अब खबर आ रही है कि नेशनल म्यूजिक पब्लिशर्स एसोसिएशन ने बुधवार को ट्विटर इंक पर मुकदमा दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि ट्विटर बिना अनुमति के बिना अपने प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक का उपयोग करके गीतकारों के कॉपीराइट का उल्लंघन करता है.

1700 गानों के कॉपीराइट पर उल्लंघन का आरोप

गौरतलब है कि ट्विटर एकमात्र प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है जो धारकों को उनके काम के लाइसेंस के लिए संगीत का भुगतान नहीं करता है. YouTube, Facebook, Snap और TikTok सभी के पास समझौते हैं जो सामूहिक रूप से संगीत उद्योग को एक वर्ष में अरबों डॉलर का भुगतान करते हैं. माना जा रहा है कि ट्विटर ने लगभग 1700 गीतों के म्यूजिकल वर्क का जानबूझकर उल्लंघन किया है. संगठन ने सोनी म्यूजिक और यूनिवर्सल म्यूजिक पब्लिशिंग ग्रुप सहित 17 संगीत प्रकाशकों की ओर से नैशविले (Nashville) में संघीय अदालत में शिकायत दर्ज की.

Advertisment

Also Read: हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 160R 4V को भारत में किया लॉन्च, 4 सेकेंड में 60 kmph का रफ्तार, Apache RTR 160 4V, Pulsar N160 से मुकाबला

ट्विटर ने जवाब देने से किया इनकार

शिकायतों के अनुसार उल्लंघन किए गए हर काम के लिए कंपनियां $ 150,000 (सवा करोड़ रुपये) तक की मांग कर रही हैं. एसोसिएशन ने कहा कि वह कुल मिलाकर $250 मिलियन से अधिक के हर्जाने की मांग कर रहा है. ट्विटर ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
संगीत कंपनियों ने लंबे समय से शिकायत की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनके काम का उपयोग करके अमीर बन गए हैं.

Elon Musk Twitter