scorecardresearch

Twitter Blue: विवाद के बीच क्या ट्विटर की पेड वेरिफिकेशन सर्विस फिर से होगी शुरू? Elon Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी

Twitter के मालिक Elon Musk मस्क ने शनिवार को एक ट्वीट के ज़रिए कहा कि पेड वेरिफिकेशन के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस अगले सप्ताह के अंत तक फिर से शुरू हो सकती है.

Twitter के मालिक Elon Musk मस्क ने शनिवार को एक ट्वीट के ज़रिए कहा कि पेड वेरिफिकेशन के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस अगले सप्ताह के अंत तक फिर से शुरू हो सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Twitter

Musk predicts 1 billion Twitter users by 2024. (Photo Credits- Reuters)

Twitter Blue: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपनी पेड वेरिफिकेशन सर्विस ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर रोक लगा दी है. अब कंपनी के मालिक एलन मस्क ने (Elon Musk) ने बताया है कि इस पेड वेरिफिकेशन सर्विस को फिर कब से शुरू किया जाएगा. मस्क ने शनिवार को एक ट्वीट के ज़रिए कहा कि पेड वेरिफिकेशन के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस अगले सप्ताह के अंत तक फिर से शुरू हो सकती है. बता दें कि इस प्रोग्राम के तहत ट्विटर का कोई भी यूजर 8 डॉलर यानी 644 रुपये का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है.

Home Loans : सस्ते होम लोन की है तलाश ? ये बैंक दें रहे 8% ब्याज पर karz, कितनी जमा करनी होगी EMI

क्यों लगाई गई रोक?

Advertisment

ट्विटर ने हाल ही में नई सर्विस शुरू की है, जिसके तहत 8 डॉलर का भुगतान करके कोई भी यूजर अपना अकाउंट वेरिफाई कर सकता है. कंपनी के इस फैसले के बाद ट्विटर पर फेक अकाउंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. इसके चलते कंपनी के फैसले पर काफी विवाद हुआ. इसे देखते हुए ही ट्विटर ने अपने इस प्रोग्राम पर रोक लगाने का फैसला किया. एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों को दिया जाता था. बता दें कि ट्विटर पर पहले Blue Tick आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की पहचान थी, जिससे किसी यूजर की ऑथेंटिकेशन और विश्वसनीयता का पता चलता था.

Joint Home Loan: ज्वाइंट होम लोन लेने का बना रहे हैं मन? समझ लें इसके फायदे और नुकसान

आर्थिक संकट से जूझ रही है कंपनी?

गुरुवार को मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को लिखे एक मेल में कहा कि अगर कंपनी सब्सक्रिप्शन से होने वाली आय को बढ़ा नहीं पाती है, तो आने वाले किसी भी आर्थिक झटके का कंपनी सामना नहीं कर पाएगी. इसके साथ ही इसमें कंपनी को विज्ञापन से होने वाली आय में कमी के बारे में चिंता भी व्यक्त की गई थी.

(इनपुट-रॉयटर्स)

Elon Musk Twitter