/financial-express-hindi/media/post_banners/OHBgTpd73GQAJDqCnCDn.jpeg)
Twitter Blue relaunched: Price, features, waiting period and more
Twitter relaunching subscriber service : ट्विटर ने अपनी प्रीमियम सर्विस 'ट्विटर ब्लू' को एक बार फिर से लॉन्च करने का एलान किया है. सब्सक्रिप्शन पर आधारित यह सर्विस सोमवार से शुरू होने जा रही है. ट्विटर ब्लू के लिए सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को अपने ट्विटर हैंडल पर ब्लू-टिक यानी नीला चेकमार्क हासिल करने के लिए हर महीने तय रकम का भुगतान करना होगा. ट्विटर ने इस सर्विस के लिए वेबयूजर्स से हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये और iPhone यूजर्स से 11 डॉलर यानी करीब 907 रुपये वसूलने का एलान किया है.
Twitter ने पहले भी शुरू की थी सब्सक्रिप्शन सर्विस
ट्विटर ने अब से करीब एक महीने पहले भी अपनी सब्सिक्रिप्शन सर्विस शुरू की थी, लेकिन उस वक्त ये कोशिश कई खामियों की वजह से नाकाम हो गई थी. लेकिन अब ट्विटर ने एक बार फिर से घोषणा की है कि उसके यूजर्स सोमवार से ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए सब्सक्राइब कर पाएंगे. सोशल मीडिया कंपनी का कहना है कि इस सब्रक्रिप्शन के तहत यूजर्स को ब्लू-चेकमार्क के अलावा कुछ स्पेशल फीचर्स भी दिए जाएंगे. सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले तक ब्लू-टिक या ब्लू चेकमार्क कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता था, जिनमें सरकारी विभाग, अधिकारी, राजनेता, पत्रकार और कंपनियां शामिल हैं.
WhatsApp का एक और नया फीचर, टेक्स्ट मैसेज एक बार पढ़ने के बाद होगा डिलीट, जल्द मिलेगा ये ऑप्शन
फर्जी एकाउंट्स पर ब्लू-टिक के कारण बंद हुई थी सर्विस
एलन मस्क (Elon Musk) ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की थी, जिसमें किसी भी ऐसे व्यक्ति को ब्लू टिक मिल सकता था, जो हर महीने 8 डॉलर देने को तैयार हो. लेकिन उस वक्त ट्विटर की इस सब्सक्रिप्शन सर्विस का फायदा उठाकर कई फर्जी एकाउंट्स ने भी ब्लू-चेकमार्क हासिल कर लिया. इनमें मस्क की कंपनियों टेस्ला (Tesla) और स्पेस-एक्स (SpaceX) के नाम से खोले गए फर्जी एकाउंट भी शामिल हैं. ऐसे ब्लू-टिक वाले फर्जी एकाउंट्स की भरमार होने लगी, जिसके चलते ट्विटर को अपनी यह सर्विस शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद सस्पेंड करनी पड़ी थी.
Jio Phone 5G जल्द लॉन्च होने की उम्मीद, 5000mAh बैटरी और Android 12 से लैस होगा स्मार्टफोन
फर्जी एकाउंट्स से अब कैसे निपटेंगे एलन मस्क?
ट्विटर ने अब एक बार फिर से सब्सक्रिप्शन प्लान को शुरू करने का एलान किया है. कंपनी का कहना है कि हर महीने सब्सक्रिप्शन की रकम देने वाले यूजर्स को ब्लू-चेकमार्क के अलावा कुछ और सुविधाएं भी दी जाएंगी. इनमें कम विज्ञापन और दूसरों के मुकाबले ज्यादा लंबे वीडियो पोस्ट करने की सहूलियत शामिल है. इतना ही नहीं, सब्सक्रिप्शन वाले एकाउंट्स के ट्वीट्स को दूसरों के मुकाबले ज्यादा प्रमुखता से दिखाया जाएगा. लेकिन सबकी नजरें तो इस बात पर ही टिकी होंगी कि ट्विटर इस बार सब्सक्रिप्शन का गलत फायदा उठाने की कोशिश करने वालों से कैसे निपटेगी?