scorecardresearch

Twitter Blue Relaunch Today: ट्विटर ब्लू टिक फिर हुआ लॉन्च; वेरीफिकेशन, कीमत, फीचर्स समेत पूरी डिटेल

ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अकाउंटहोल्डर को वेब प्लेटफार्म पर 8 डॉलर भुगतान करना होगा. iOS यूजर्स को ब्लू टिक सर्विस के लिए 11 डॉलर सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा.

ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अकाउंटहोल्डर को वेब प्लेटफार्म पर 8 डॉलर भुगतान करना होगा. iOS यूजर्स को ब्लू टिक सर्विस के लिए 11 डॉलर सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
twitter-blue-tick

Twitter Blue rollout: How to get verified and get blue tick on Elon Musk’s Twitter 2.0

Twitter Blue Relaunch : ट्विटर ने फिर से अपनी ब्लू टिक सर्विस रिलॉन्च कर दी है. इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर फेक अकाउंट की बढ़ती तादाद को देखते हुए ट्विटर ने ब्लू टिक सर्विस ड्रॉप कर दिया था. ट्विटर की ब्लू टिक वेरीफिकेशन सर्विस अब कंपनी की पेड सर्विस हो चुकी है. सोमवार से ट्विटर ने अपनी इस सर्विस को उन सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है जो ब्लू टिक सर्विस के लिए पेमेंट करने के लिए तैयार हैं. जिन यूजर्स के ट्विटर अकाउंट पहले से ही ब्लू टिक वाले हैं उन्हें आगे इसे बरकरार रखने के लिए कंपनी द्वारा लागू नई चार्ज का भुगतान करना होगा.

कितने में मिलेगा ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन

वेब प्लेटफार्म पर ट्विटर ब्लू टिक सर्विस का सब्सक्रिप्शन हासिल करने अकाउंटहोल्डर को 8 डॉलर भुगतान करना होगा. आईफोन यानी iOS यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक वेरीफिकेशन सर्विस लेने के लिए 11 डॉलर सब्सक्रिप्शन चार्ज पेमेंट करना होगा. ऐपल यूजर्स के लिए लगभग 30 फीसदी सब्सक्रिप्शन चार्ज अधिक है. ये अतिरिक्त चार्ज ऐपल ऐप स्टोर के जरिए इन-ऐप खरीदारी के लिए टांजेक्शन फीस का भरपाई के लिए आईफोन यूजर्स से लिया जा रहा है. ट्विटर ने बताया कि यूजर्स संबंधित वेबसाइट पर जाकर सब्सक्रिप्शन चार्ज का भुगतान कर ब्लू टिक सर्विस ले सकते हैं. ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद यूजर्स अपने एंड्रॉयड फोन पर इसके फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं. आने वाले दिनों में ट्विटर एंड्राइड ऐप स्टोर पर भी परचेज ऑप्शन उपलब्ध कराएगी.

Advertisment

Paytm के लेंडिंग बिजनेस में बनी हुई है मजबूती, 2 महीनों में 374 बढ़ा लोन डिस्‍बर्सल

इन देशों में सब्सक्रिप्शन आधारित ट्विटर ब्लू टिक सर्विस उपलब्ध

सब्सक्रिप्शन आधारित अपनी ब्लू टिक सर्विस की जानकारी देते हुए ट्विटर ने कहा कि इस सर्विस को खरीदने पर माइक्रोब्लागिंग साइट यूजर्स को ट्विटर अकाउंट वेरीफिकेशन सहित तमाम अहम फीचर का एक्सेस मिल जाता है. फिलहाल ट्विटर की सब्सक्रिप्शन आधारित ब्लू टिक सर्विस आस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरीका,  ब्रिटेन (इंग्लैंड) में उपलब्ध है. कंपनी जल्द ही पुरानी कीमतों पर ट्विटर ब्लू का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सब्सक्रिप्शन आधारित सुविधा के बारे में सूचित करेगी. उसके बाद ऐसे यूजर्स जो ब्लू टिक वेरीफिकेशन सर्विस जारी रखने के लिए नई कीमत पेमेंट करने या फिर ब्लू टिक सर्विस छोड़ने का विकल्प चुन सकते हैं. इसी तरह वे ट्विटर यूजर जो पहले से ही आईफोन पर USD8 के लिए साइन-अप कर चुके हैं, वे iOS पर बने रहने या वेब पर जाने का विकल्प भी चुन सकते हैं. मसलन ये उनपर निर्भर करेगा कि वे ब्लू टिक सर्विस को जारी रखना चाहते हैं या नहीं.

Legal Verification for Home Loan: होम लोन के लिए कितना जरूरी है लीगल वेरीफिकेशन? क्‍या है इसका महत्‍व और फायदा

गोल्ड और ग्रे टिक लाने की हो रही तैयारी

ट्विटर अपने ब्लू टिक सब्सक्राइबर को अकाउंट की समीक्षा हो जाने के बाद एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड, रीडर मोड और ब्लू चेकमार्क जैसे अनेक फीचर उपलब्ध कराएगी. ब्लू टिक वेरीफिकेशन सर्विस रिलॉन्च करने के मौके पर जानकारी देते हुए ट्विटर ने बताया कि आने वाले दिनों में कंपनी अपने ऑफिशियल लेबल को गोल्ड टिक में बदलना शुरू करेगी. बाद में सप्ताह में सरकार और मल्टीलेटेरल अकाउंट को ग्रे टिक देगी. फेक अकाउंट पर लगाम के लिए ट्विटर इस बार यूजर्स को ब्लू टिक देने से पहले फ़ोन वेरीफिकेशन भी करा रही है.

(Article : Priya Pathak)

Elon Musk Twitter Twitter Blue Tick