scorecardresearch

Twitter Blue Tick: इन लोगों की नहीं गई ब्लू टिक, एलन मस्क खुद भर रहे हैं सब्सक्रिप्शन फीस

Twitter Blue Tick: रिपोर्ट के मुताबिक लेब्रोन जेम्स, विलियम शैटनर और स्टीफन किंग के अकाउंट पर वेरिफिकेशन बनाए रखने के लिए एलन मस्क खुद पैसों का भुगतान कर रहे हैं

Twitter Blue Tick: रिपोर्ट के मुताबिक लेब्रोन जेम्स, विलियम शैटनर और स्टीफन किंग के अकाउंट पर वेरिफिकेशन बनाए रखने के लिए एलन मस्क खुद पैसों का भुगतान कर रहे हैं

author-image
FE Hindi Desk
New Update
elon musk

Twitter Blue Tick: मस्क ने इस खबर की रिपोर्ट करने वाले पॉप बेस के एक ट्वीट का जवाब देकर इस खबर की पुष्टि की है.

Twitter Blue Tick: एलोन मस्क ने आखिरकार वो कर दिया, जिसकी चेतावनी वो पिछले कई हफ्तों से दे रहे थे. एलन मस्क ने उनलोगों का ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया है जिन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. दुनिया भर के कई बड़े नाम है जो अब ट्विटर पर अन-वेरिफाइएड हो गए हैं. हालांकि इसके अलावा कई हस्तियां हैं जिनका ब्लू टिक अभी भी सलामत है, जबकि वो इसके लिए एक रुपया भी खर्च नहीं किये हैं. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ही इसकी जानकारी दी.

इन लोगों की नहीं गई ब्लू टिक

द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने कुछ खातों के लिए एलोन मस्क की ओर से "ट्विटर ब्लू" सदस्यता बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक लेब्रोन जेम्स, विलियम शैटनर और स्टीफन किंग के अकाउंट पर वेरिफिकेशन बनाए रखने के लिए एलन मस्क खुद पैसों का भुगतान कर रहे हैं. मस्क ने इस खबर की रिपोर्ट करने वाले पॉप बेस के एक ट्वीट का जवाब देकर इस खबर की पुष्टि की है.

Advertisment

Elon Musk Action: ट्विटर ने किया ब्लू टिक हटाना शुरू, योगी आदित्यनाथ, कोहली, शाहरुख खान समेत इन लोगों के अकाउंट नहीं रहे वेरिफाइड

भारत में इन बड़े हस्तियों की गई ब्लू टिक

ट्विटर ने शुक्रवार को भारत में राजनेताओं और मशहूर हस्तियों सहित कई हाई-प्रोफाइल नामों के ब्लू को हटा दिया. कंपनी ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, स्वरा भास्कर, नेहा धूपिया, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण और अन्य जैसे कई बड़े नामों के वेरिफिकेशन को खत्म कर दिया. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अन्य जैसे कई राजनेताओं की भी ब्लू टिक चली गई है. यह कदम कंपनी द्वारा दो बार भुगतान न करने वालों से लीगेसी ब्लू बैज लेने के लिए चेतावनी भेजे जाने के बाद आया है. ट्विटर ने पिछले महीने 1 अप्रैल से लीगेसी ब्लू चेक को हटाने की अपनी योजना की घोषणा की थी. बाद में, समय सीमा को बाद में 20 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था.

Elon Musk Twitter Updates Twitter Blue Tick