scorecardresearch

Twitter Blue Vs Meta Verified: दोनों में से कौन है बेहतर ऑप्शन, कौन सस्ता? कीमत, फायदे समेत जाने सभी फीचर्स

Twitter Blue Vs Meta Verified:अब ट्विटर को देखते हुए फरवरी में फेसबुक और इंस्टाग्राम पैरेंट मेटा ने मेटा वेरिफाइड (Meta Verified) लॉन्च किया, जिसकी सदस्यता लेने से यूजर्स कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें इसपर ब्लू टिक भी मिलेगा

Twitter Blue Vs Meta Verified:अब ट्विटर को देखते हुए फरवरी में फेसबुक और इंस्टाग्राम पैरेंट मेटा ने मेटा वेरिफाइड (Meta Verified) लॉन्च किया, जिसकी सदस्यता लेने से यूजर्स कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें इसपर ब्लू टिक भी मिलेगा

author-image
FE Hindi Desk
New Update
1

Twitter Blue Vs Meta Verified: की जाने वाली सुविधाएं आम यूजर्स को मिलने वाली सुविधाएं से अलग हैं. लेकिन आप जानते हैं इनमें से बेहतर विकल्प कौन सा है?

Twitter Blue Vs Meta Verified: ट्विटर ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से वेरिफाइड यूजर्स अपना ब्लू टिक खो देंगे और उन्हें इसे फिर से वापस पाने के लिए ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेना होगा. पिछले साल के अंत में एलोन मस्क अपने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सहित रेवेन्यू बढ़ाने के कई ऑप्शन को आजमा रहे हैं. इससे पहले कंपनी ने अपने एसएमएस-आधारित Two Factor Authentication मोड को केवल ट्विटर ब्लू ग्राहकों तक सीमित करने की योजना की भी घोषणा की थी. इतना ही नहीं, twitter के रिकमेंडेड फीड में केवल वेरिफाइड अकाउंट्स ही दिखाई देंगे. इसकी घोषणा पिछले महीने हुई थी. अब ट्विटर को देखते हुए फरवरी में फेसबुक और इंस्टाग्राम पैरेंट मेटा ने मेटा वेरिफाइड (Meta Verified) लॉन्च किया, जिसकी सदस्यता लेने से यूजर्स कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें इसपर ब्लू टिक भी मिलेगा. गौरतलब है कि ट्विटर ब्लू को अमेरिका और न्यूजीलैंड में नवंबर में शुरुआती लॉन्च के बाद फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था. ट्विटर और मेटा सब्सक्रिप्शन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं आम यूजर्स को मिलने वाली सुविधाएं से अलग हैं. लेकिन आप जानते हैं इनमें से बेहतर विकल्प कौन सा है?

Twitter Verified

वैसे तो कोई भी ट्विटर की पेड वेरिफिकेशन फीचर का विकल्प चुन सकता है. लेकिन फिर भी इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. इनमें यह शामिल है अकाउंट कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए, और पिछले 30 दिनों से सक्रिय होना चाहिए. इसमें एक डिस्प्ले नाम और प्रोफाइल फोटो होना चाहिए और एक कन्फर्म फोन नंबर होना चाहिए. इनके अलावा, खाते में हाल ही में प्रोफ़ाइल फोटो और यूजर नेम भी होना चाहिए.

ट्विटर ब्लू सदस्यता के फायदे

• नीला चेकमार्क

• 60 मिनट तक के लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा

• एडिट ऑप्शन

Advertisment

• जिन ट्वीट्स से आप इंटरैक्ट करते हैं, उनके जवाबों को प्राथमिकता दी जाती है.

• एसएमएस के जरिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन तक पहुंच

Meta Verified

इसे भारत में लॉन्च होना अभी बाकी है. मेटा वेरिफाइड ट्विटर ब्लू की तुलना में अधिक महंगा है. सब्सक्रिप्शन की कीमत वेब पर $11.99 (लगभग 980 रुपये) प्रति माह और मोबाइल पर $14.99 (लगभग 1,230 रुपये) है. ट्विटर की तरह इसमें भी कुछ पात्रता मानदंड हैं जिन्हें पूरा करने की आवश्यकता है, जिसमें यूजर्स की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और उसके पास सरकार द्वारा जारी आईडी होनी चाहिए. इसके अलावा खाता सक्रिय होना चाहिए.

मेटा वेरिफाइड की सदस्यता लेने से आपको क्या सुविधाएं मिलेंगी?

• ब्लू टिक

• ग्रेटर रीच

• बेहतर सिक्योरिटी

Twitter Meta