/financial-express-hindi/media/post_banners/mKCLtnipR6QSy8FCpoWX.jpg)
यह भारत में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YGPvv6l5hJl5FZw34y1o.jpg)
ट्विटर (Twitter) अपने स्टोरी फीचर को टेस्ट कर रहा है जिसका नाम फ्लीट्स है और यह भारत में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने कहा है कि इसे चरणबद्ध तरीके शुरू किया जा रहा है और यह आने वाले दिनों में देश में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. यह मोबाइल ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन में आएगा. इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप स्टोरीज के समान यह यूजर की टाइमलाइन के दौरान यह 24 घंटे के बाद चले जाएगा. इन्हें रेगुलर ट्वीट्स की तरह लाइक या रिट्वीट नहीं किया जा सकता है, हालांकि, दूसरे यूजर्स फ्लीट्स का जवाब डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए ही दे सकते हैं.
ट्विटर फ्लीट्स क्या है?
इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज की तरह फ्लीट्स भी केंटेंट शेयर करने का एक तरीका है, लेकिन यह अपलोड के 24 घंटे बाद नहीं दिखता है. यह आम तौर पर होम स्क्रीन के टॉप पर सीमिल सेकेंड के लिए दिखता है और यूजर्स स्क्रीन पर लंबे समय तक दबा करके इसे ज्यादा समय तक देख सकते हैं. ट्विटर फ्लीट्स रेगुलर ट्वीट्स से अलग हैं और इसलिए उन्हें एक्सेस करना आसान नहीं है और उन्हें ट्विटर मूमेंट्स पर सर्कुलेट नहीं किया जा सकता और इसके साथ ही एम्बेड भी नहीं किया जा सकता है.
यूजर्स दूसरे लोगों के फ्लीट्स को उस स्थिति में भी देख सकते हैं, अगर वे उसे फॉलो नहीं भी करते. इसके लिए उन्हें व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाना होगा. यूजर्स यह भी देख सकते हैं कि किन लोगों ने उनकी फ्लीट्स को देखा है.
Flipkart ने ग्रॉसरी ऐप सुपरमार्ट में जोड़ा वॉयस असिस्टेंट, ग्राहकों को खरीदारी में मिलेगी मदद
कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ?
भारत में यूजर्स ट्विटर फ्लीट्स को केवल ऐप के जरिए ही अपडेट और देख सकते हैं. वे वेब क्लाइंट के जरिए ऐसा नहीं कर सकते हैं. अगर आपका फ्लीट्स पर एक्सेस है, तो आप ऐप की होम स्क्रीन के टॉप पर इसे देख सकते हैं. फ्लीट को अपडेट करने के लिए '+' साइन के साथ दिए गए छोटे आइकन पर क्लिक करना होगा.
इसमें आप टैक्ट्स, फोटो या gif, टैक्स्ट या फोटो ऐड कर सकते हैं. इंस्टाग्राम और स्नैपचैट स्टोरीज के समान फ्लीट्स 24 घंटों के बाद नहीं दिखेगा और गायब हो जाएगा.