/financial-express-hindi/media/post_banners/FvGgJL2svwXZvDynqWKY.jpg)
Twitter Content Monetisation: इस प्रोग्राम के तहत ट्विटर आपके ट्वीट पर दिखने वाले विज्ञापनों से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपको देता है.
Twitter Content Monetisation: जब से एलन मस्क ने ट्विटर (अब X) का कमान संभाला है कंपनी हमेशा खबरों में रह रही है. अब रिपोर्ट्स आ रहे हैं कि फरवरी में मस्क द्वारा एलान किये गए एड-शेयरिंग प्रोग्राम (Ad-sharing program) के तहत कंपनी क्रिएटर्स को पैसा देना शुरू कर चुकी है. एड-शेयरिंग प्रोग्राम क्रिएटर्स को उनके ट्वीट पर दिखाए विज्ञापनों से पैसे कमाने की अनुमति देता है. X (twitter) पर यूजर दो तरह से पैसा कमा सकते हैं. जो यूजर इस प्रोग्राम के तहत एलिजिबल हैं वो इसका फायदा उठा सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत ट्विटर आपके ट्वीट पर दिखने वाले विज्ञापनों से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपको देता है. इसके अलावा सब्सक्रिप्शन क्रिएटर्स भी ट्विटर पर पोस्ट किये गए अपने कंटेंट से पैसा बना सकते हैं. इसके तहत कंटेंट को देखने के लिए यूजर को आपको सब्सक्राइब करना होगा, जो पूरी तरह से पेड होगा.
क्या है एलिजिबिलिटी?
- आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- आपके पास एकअकाउंट, एक प्रोफाइल, एक प्रोफ़ाइल फोतो और एक हेडर इमेज के साथ एक कम्पलीट प्रोफाइल होना चाहिए.
- आपके अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू होना चाहिए.
- आपको ट्प्रोफाइल पर ब्लू टिक होना चाहिए.
- आपके फालोवर्स 500 से अधिक होने चाहिए.
- पिछले 30 दिनों के अंदर आपने कुछ-न-कुछ कंटेंट जरूर पोस्ट किये हों.
- पिछले 3 महीनों के भीतर आपके पोस्ट पर कम से कम 15M ऑर्गेनिक इंप्रेशन होने चाहिए.
कम से कम 500 फॉलोअर्स हों
जिन यूजर्स के पास 500 से अधिक फालोवर्स हैं और पिछले तीन महीने में उस अकाउंट पर 15 मिलियन से अधिक आर्गेनिक इंप्रेशन आए हैं वो क्रिएटर्स ट्विटर के ऐड-रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम और क्रिएटर सब्सक्रिप्शन सेट करने में एलिजिबल होंगे. एक बार जब आप पात्र हो जाते हैं, तो आपको स्ट्राइप के साथ अपना पेमेंट अकाउंट बनाना होगा. यह आईओएस और एंड्रॉयड पर साइड मेनू और वेब पर ओवरफ़्लो मेनू में देखे गए एप के मोनेटाइजेशन पार्ट के भीतर किया जा सकता है. इसके बाद अप "ऐड और पेमेंट सेटअप करें" पर क्लिक करना होगा.. एक बार ये सेटींग पूरा करने के बाद आपको नियमित अंतराल पर पेमेंट मिलता रहेगा.